Bail Application Rejected : कोर्ट ने ‘सर तन से जुदा’ नारा लगाने वाले को जमानत नहीं दी!

682

Bail Application Rejected : कोर्ट ने ‘सर तन से जुदा’ नारा लगाने वाले को जमानत नहीं दी!

इंदौर। शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद धार्मिक नारेबाजी करने वाले दोनों पक्षों खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। ऐसे ही विरोध प्रदर्शन के दौरान जुटी भीड़ के सामने ‘सर तन से जुदा’ का भड़काऊ नारा लगवाने वाले दर्जी तौसीफ शेख को कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया।
अपर सत्र न्यायाधीश सुरेखा मिश्रा ने दोनों पक्षों की दलीलों पर गौर करने के बाद तौसीफ शेख की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। शेख पेशे से दर्जी है। कोर्ट ने जमानत अर्जी ख़ारिज करते हुए कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। कोई भी नागरिक देश से बड़ा नहीं है। ऐसी स्थिति में देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व प्रत्येक नागरिक का है। अदालत ने कहा कि आरोपी ने जिस प्रकार के नारे लगवाकर दूसरे धर्म के खिलाफ हिंसा और घृणा फैलाने का प्रयास किया है, इससे उसकी देशद्रोही मानसिकता परिलक्षित होती है। शेख की जमानत याचिका पर अदालत में बहस के दौरान अतिरिक्त लोक अभियोजक अभिजीत सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार का पक्ष रखा।
पुलिस के मुताबिक इस प्रदर्शन के दौरान सर तन से जुदा की नारेबाजी में शामिल होने के आरोप में अब तक शेख समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कस्तूर टॉकीज परिसर में कथित आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर बजरंग दल के स्थानीय संयोजक तन्नू शर्मा सहित सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

यहां से दोनों पक्षों में विरोध पनपा
25 जनवरी को फिल्म पठान के रिलीज होने के दौरान शहर के कस्तूर टॉकीज परिसर में बजरंग दल के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कथित रूप से भगवा बिकनी में दिखाने को लेकर तीखा विरोध जताया था।
मुस्लिम पक्ष के लोगों का आरोप है कि बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के दौरान पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक नारा लगाया गया, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। इस कथित नारेबाजी के खिलाफ लामबंद मुस्लिमों ने बड़वाली चौकी में 25 जनवरी को बड़ी तादाद में जुटकर विरोध प्रदर्शन किया था।