Bail Gang : फर्जी ऋण पुस्तिका से जमानत कराने वाला 3 साल से फरार आरोपी पकड़ाया, SIT की कार्रवाई!

319

Bail Gang : फर्जी ऋण पुस्तिका से जमानत कराने वाला 3 साल से फरार आरोपी पकड़ाया, SIT की कार्रवाई!

अब तक इस गिरोह के 37 आरोपी गिरफ्तार, कल्पेश याग्निक खुदकुशी केस से भी जुड़ा है मामला!

Indore : फर्जी ऋण पुस्तिका के जरिए कोर्ट से जमानत दिलाने वाले गिरोह के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई सामने आई। इस सिलसिले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी अकरम उर्फ बिजली (35), निवासी हिना पैलेस, खजराना को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बीते दस साल से फर्जी दस्तावेज तैयार कर गंभीर अपराधों के आरोपियों को जमानत दिलवाने का रैकेट चला रहा था। अब तक इस प्रकरण में कुल 37 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इस गिरोह से जुड़े केदार डाबी ने पत्रकार कल्पेश याग्निक आत्महत्या मामले में आरोपी सलोनी अरोरा की जमानत में भी फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया था, जिसके चलते दोनों के खिलाफ अलग से मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
एसआईटी का गठन पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया था। जिसकी अगुवाई एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे कर रहे हैं। गिरोह के विरुद्ध आईपीसी की धाराएं 420, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।