Bail To Student Leaders: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दोनों छात्र नेताओं को हाई कोर्ट से मिली जमानत

470

Bail To Student Leaders: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दोनों छात्र नेताओं को हाई कोर्ट से मिली जमानत

ग्वालियर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दोनों छात्र नेताओं को आज हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ से जमानत मिल गई है।

10 दिसंबर की रात को रेलवे स्टेशन के पोर्च से एक कुलपति की जान बचाने के लिए जज की कार से इलाज के छात्र ले गए थे।दोनों छात्र नेताओं पर डकैती का मामला दर्ज किया गया था।

हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में आज जमानत याचिका लगी थी। कोर्ट ने मानवीय संवेदना के आधार पर दोनों छात्र नेताओं को जमानत दी।

बता दें कि इस मामले में सीएम डॉ मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाईकोर्ट में पत्र लिख मानवीय आधारों पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया था।

इसी बीच सीएम डॉ मोहन यादव ने इस मामले में CID जांच के निर्देश दिए हैं।