Bailable Warrant: मानवाधिकार आयोग ने CMO को 5 हजार रूपये का थमाया जमानती वारंट

369

Bailable Warrant: मानवाधिकार आयोग ने CMO को 5 हजार रूपये का थमाया जमानती वारंट

भोपाल। शासकीय विभाग के अधिकारियों द्वारा मानवाधिकार आयोग के प्रतिवेदन जबाब नहीं देने पर आयोग ने अब सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने मंदसौर CMO सुधीर कुमार सिंह को प्रतिवेदन का जबाब नहीं देने पर 5 हजार रूपये का गैर जमानती वांरट थमा दिया है। आयोग ने CMO सुधीर सिंह को 30 अप्रेल को आयोग के समक्ष उपस्थित होकर जबाब देने को लेकर आदेश जारी किया। व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होने पर आयोग सुधीर सिंह की सजा में बढ़ोत्तरी करने का संकेत दिया।
गौरतलब है कि फरियादी वंशगोपाल लखेरा निवासी ने मैरज गार्डन के संचालक विश्वास बंगाली के मैरज गार्डन के चलते मोहल्ले की नालियों को जाम करने को लेकर वर्ष 2022 में आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने मंदसौर CMO सुधीर कुमार सिंह को प्रतिवेदन भेजकर जबाब मांगा था। आयोग द्वारा पांच बार प्रतिवेदन भेजने पर जबाब नहीं मिलने पर आयोग ने जमानती वारंट भेजा।