
बैरवा समाज ने 60 खिलाड़ियों को किया सम्मानित, 35 बच्चों को भेंट की प्रोत्साहन राशि!
Ratlam : बैरवा समाज एकता संगठन ने बुधवार को बैरवा दिवस हर्षोल्लास से मनाया। समाजजनों द्वारा दिन में वाहन रैली निकालकर संगठीत समाज का संदेश दिया इसके साथ ही सांस्कृतिक आयोजन किया गया जिसमें शाम को समाज के 35 बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई और 60 खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनलाल गिरी, विशिष्ट अतिथि हीरालाल प्रेम तथा हीरालाल टटावत रहें। शहर की जावरा रोड़ स्थित शीतला माता मंदिर से सैकड़ों की संख्या में समाजजनों ने वाहन रैली निकालकर संगठीत समाज का संदेश दिया। दुपहिया वाहनों पर सवार समाजजनों ने बैरवा दिवस और तिरंगा फहराते हुए शहर में से निकले जहां चौराहे चौराहे पर रैली का स्वागत किया गया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भीमराव अम्बेडकर ग्राउंड स्थित मांगलिक भवन पर समापन हुआ जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समाजजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र मरमट ने बताया कि वाहन रैली में 15-16 फोर व्हीलर तथा 250 से अधिक दुपहिया वाहनों पर सैकड़ों की संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। चम्मच रेस, चेयर रेस, चित्रकला, संगीत डांस, गायन, रांगोली प्रतियोगिता में 450 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी मुकेश मरमट, जानकीलाल मरमट, अनिल रानीवाल, राजेन्द्र मरमट, भरत नगावत, रवि रमन, रवि लोदवाल, ईश्वरलाल लोदवाल, रमेशचंद्र गिरी, जितेन्द्र बडगोत्या तथा बड़ी संख्या में समाजजन, युवा शक्ति तथा मातृशक्ति मौजूद थे। संचालन शिवनारायण बड़जात्या, महेश गोमे ने तथा आभार मनोहर लाल मरमट ने माना!





