Bajrang Dal’s Reply to Police : पुलिस के ‘खाकी का मान’ स्टेटस के जवाब में बजरंग दल का जवाब!

जिले भर के हजारों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अपना स्टेटस बदला!

2025

Bajrang Dal’s Reply to Police : पुलिस के ‘खाकी का मान’ स्टेटस के जवाब में बजरंग दल का जवाब!

 

Indore : पुलिस और बजरंग दल का विवाद अब पूरी तरह आमने सामने की लड़ाई की स्थिति में आ गया है। पुलिस वालों ने शुक्रवार को ‘खाकी का मान’ स्टेटस अपने व्हाट्सएप मोबाइल पर लगाया था। सिपाही से लगाकर बड़े अधिकारियों तक का व्हाट्सअप स्टेटस वहीं था। आज बजरंग दल ने उसका जवाब दिया है।
आज बजरंग दल ने कल के पुलिस के स्टेटस के जवाब में अपना स्टेटस बनाया है ‘3 करोड़ का एमडी ड्रग माफिया कमाल खान का लड़का बिलाल खान 3 साल से फरार है। वर्दी का भी तो मान रखो ना सर! #Indore’
उनके इस स्टेटस आशय है कि उन्होंने पुलिस पर सीधा आरोप लगाया कि पुलिस जो कर रही है क्या वो खाकी का मान है? बजरंग दल का आरोप है कि पुलिस तीन साल से ड्रग पेडलर का सपोर्ट कर रही है और पुलिस के संरक्षण में ही उसे 3 साल से गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

IMG 20230624 WA0030

बजरंग दल के पुलिस पर आरोप
● साहब वर्दी का सम्मान है वर्दी का दुरुपयोग करने वालों का नहीं!
● ड्रग माफिया को संरक्षण देते समय वर्दी का मान याद नहीं रहता क्या!
● थाने में गरीब जनता से रिश्वत लेते समय वर्दी का मान कहां चला जाता है!
● वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना वर्दी का मान है क्या!
● जिहादियों के पत्थर खाते समय वर्दी का मान बढ़ जाता है क्या!
● देर रात शराबखोरी करवाना वर्दी का मान है क्या!
● इंदौर की युवा पीढ़ी को नशे में धकेलने वाले ड्रग माफिया को बचाना वर्दी का मान है क्या!
● 3 साल से फरार ड्रग माफिया को गिरफ्तार न करना वर्दी का मान है क्या!
● व्यापम घोटाले से वर्दी पाना वर्दी का मान है क्या!
● नेताओं के जूते उठाना वर्दी का मान है क्या!
● लाखों रुपए देकर थाने में पोस्टिंग पाना वर्दी का मान है क्या!

पुलिस ने मुद्दे को तूल दिया
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अविनाश कौशल का कहना है कि इस मुद्दे को पुलिस ने अनावश्यक रूप से तूल दिया है। हमने तो जांच अधिकारी के सामने अपना पक्ष रख दिया था। हमें उम्मीद थी कि न्याय होगा। लेकिन, पुलिस ने अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर लिखकर हमें उकसाया। यही कारण है कि हमारे करीब 7 से 8 हजार कार्यकर्ताओं ने आज एक समान स्टेटस लगाकर जवाब दिया है।