Balaghat Ballot Papers Issue: SDM और रिटर्निंग ऑफिसर पर गिरी गाज,किए गए सस्पेंड

1486
Suspend

Balaghat Ballot Papers Issue: SDM और रिटर्निंग ऑफिसर पर गिरी गाज,किए गए सस्पेंड

भोपाल: एमपी के बालाघाट में विधान सभा चुनाव से जुड़े बैलट पेपर मामले में बालाघाट के अनुविभागीय अधिकारी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 बालाघाट के रिटर्निंग ऑफिसर गोपाल कुमार सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन आदेश कमिश्नर जबलपुर संभाग जबलपुर द्वारा जारी किए गए हैं।
बालाघाट के कलेक्टर द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि प्रशासनिक कार्य व्यवस्था की दृष्टि से अब डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक बालाघाट के अनुविभागीय अधिकारी का संपूर्ण प्रभार देखेंगे।

WhatsApp Image 2023 11 29 at 12.48.37

MP Assembly Elections-2023; आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे परिणाम 

complaint About Kamalnath’s Fake VDO : कमलनाथ के डीपफेक वीडियो की शिकायत, जांच शुरू!