Balaghat MP: यूक्रेन में फंसी है बालाघाट की बेटी, मां को सता रही है चिंता

1171

बालाघाट: यूक्रेन के ताजा हालात को देखते हुए अब उन परिवारों की चिंता बढ़ने लगी है जिनके बच्चे वहां ऊंची तालीम हासिल करने गये हूए हैं । इनमें एक बालाघाट की बेटी भी है जो यूक्रेन में फंसी हुई है और हालात वहां के बहुत ही खराब हो चुके हैं। जिसको लेकर एक विधवा मां अपनी बेटी को लेकर बहुत चिंतित है । वह किसी तरह से मदद नहीं मिलने को लेकर भी परेशान है।

बालाघाट के भटेरा चौकी वार्ड नंबर 2 की रहने वाली मुस्कान गौतम यूक्रेन के क्युग्रथ में फंसी हुई है और वहां पर पूरी तरह कर्फ्यू लगा हुआ है। चिंतित मां ममता गौतम ने बताया कि रात के 3:00 बजे अपनी बेटी से बात की थी और बेटी ने वहां के हालात को लेकर जिस तरह की स्थिति बताई उसके अनुसार वह बहुत ही भयभीत व चिंतित हो गई है ।

मुस्कान गौतम एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और उसका यह पांचवा साल है जो पिछले नवंबर माह में ही बालाघाट से क्युग्राथ में पढ़ने के लिए गई हुई है। वहां के हालात को लेकर मां इतनी चिंतित है कि वह खाना छोड़ दी है । टीवी के सहारे उसके दिनचर्या कट रही है।बेटी को लाने के लिए 72 हजार रुपये की हवाई टिकिट कर ली गई थी ।पर अब फ्लाइट्स भी केंसिल हो चुकी है ऐसे भारत सरकार कोई सकारात्मक कदम उठाए ताकि वहां फंसे सभी बच्चे वापस अपने घर आ सकें ।

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, ममता गौतम (मुस्कान की माँ)-