Balasore Train Accident: अब तक 233 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल
बालासोर: उड़ीसा के बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के की दर्दनाक नाम है 233 लोगों की मौत की खबर आ रही है। इस भयंकर दुर्घटना में बताया गया है कि कोई 900 लोग घायल हो गए है। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे पर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने गहरा दुख प्रकट किया है।
दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है।
अधिकारियों के अनुसार यह हादसा कल शाम 7:30 बजे के आसपास बहानागा बाजार स्टेशन के पास हुआ। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के लिए जा रही थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इसी बीच पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही है एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे राहत और बचाव आकार रात भर से युद्ध स्तर पर जारी है।
इस हादसे के बाद राज्यभर में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गई है। प्रदेश के सूचना विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।
कैसे हुआ एक्सीडेंट
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. ओडिशा के बालासोर जिले में शाम 7 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन के चार डिब्बे एकाएक पटरी से उतर गए. वे डिब्बे पलटकर दूसरी पटरी पर गिर गए. इस पटरी पर सामने से एक मालगाड़ी आ रही थी. जिससे वह उसमें टकरा गई और वह भी पटरी से उतरकर उसके डिब्बे पास की तीसरी रेल लाइन की पटरी पर पलट गए. उस तीसरी लाइन पर यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक अन्यएक पैसेंजर गाड़ी जा रही थी. वह ट्रेन भी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई. इस प्रकार हादसे में 3 रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं.
लोगों की मदद के लिए ओडिशा सरकार, दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रही है। आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है.