Ballia Boat Accident: गंगा नदी में नाव पलटी ,कई लोगों के डूबने की आशंका, 4 की मौत

1114

Ballia Boat Accident: कई लोगों के डूबने की आशंका, 4 की मौत

यूपी के बलिया में शहर से कुछ दूरी पर माल्देपुर गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। नाव में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हैबतपुर नरेंद्र राय के अनुसार नाव की उचित व्यवस्था नहीं थी। सोमवार को मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में नाव हादसा हो गया है। अभी गोताखोर के मौके पर पहुंचने की सूचना आई है। प्रशासन के साथ स्थानीय लोग बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। वहीं पीपा पुल बंद कर दिया गया है, ताकि कोई दिक्कत ना हो। वहीं सीएमएस जिला अस्पताल के अनुसार चार महिलाओं की मौत हुई है.

दो महिलाओं का शव निकाला गया है।  अन्य की तलाश पुलिस कर रही है। घटना से कोहराम मचा है। घाट किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी है।सुरक्षा में तैनात जवानों और स्थानीय नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए छोटी नाव से डूब रहे लोगों को बचाया।

Vande Bharat Express:वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुआ वज्रपात!,आंधी से टूटे तार, बिजली गिरने से टूटे शीशे 

MIG-21 Fleet Halted : लगातार हादसों के बाद वायुसेना ने MIG-21 के पूरे बेड़े पर रोक लगाई!