

Ban on New Boring : शहर में नए बोरिंग के खनन पर प्रतिबंध लगा, महापौर ने गर्मी में जल आपूर्ति के निर्देश दिए!
शहर के 218 कुओं का पानी पीने योग्य, रंग पंचमी व जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक!
Indore : नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रंग पंचमी के बाद सफाई अभियान और गर्मी में जल आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक की।
महापौर ने नए बोरिंग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। कहा कि बिना अनुमति नए बोरिंग न हों और विकास कार्यों में नर्मदा जल की बजाय ट्रीटेड वॉटर का उपयोग किया जाए।
महापौर ने बैठक के दौरान कहा कि गर्मी के दौरान जल संकट न हो। इसके लिए जल टंकियों की नियमित भराई, लीकेज की समस्या का समाधान और गंदे पानी की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के 218 कुओं का पानी पीने योग्य पाया गया है, जिसे हायड्रेंट के माध्यम से आपूर्ति किया जाएगा। 324 कुओं का पानी उद्यानों और विकास कार्यों में उपयोग होगा।
महापौर ने निर्देश दिए कि रंग पंचमी के बाद विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, जिससे शहर स्वच्छ बना रहे। साथ ही, पतझड़ के दौरान निकलने वाले ग्रीन वेस्ट के त्वरित निपटान के निर्देश दिए गए। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, रोहित सिसोनिया, उपायुक्त शैलेन्द्र अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।