एक बार फिर हट सकती है ट्रांसफर पर लगी रोक
चुनावी वर्ष में मंत्रियों- विधायकों का दबाव
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधायकों और मंत्रियों के दबाव को देखते हुए एक बार फिर से ट्रांसफर पर लगा प्रतिबंध हट सकता है।
बता दें कि इसके पूर्व 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक तबादलों पर लगी रोक हटा दी गई थी लेकिन इस दौरान मंत्री और विधायक अपने मनमाफिक ट्रांसफर नहीं करवा सके। हालात यह थे कि एक दर्जन विभाग तो में तो तबादले हो ही नहीं सके। इसका कारण यह माना जा रहा है कि कुछ मंत्रियों और विभागीय अफसरों में पटरी बैठी नहीं।
तबादलों के प्रस्ताव पर मंत्रियों ने कुछ पूछताछ की। परिणाम यह हुआ कि समय पर सूची जारी नहीं हो सकी। माना जा रहा है कि कुछ मंत्रियों ने इसके लिए विभागीय अफसरों को दोषी माना है और मुख्यमंत्री से मांग की है कि तबादलों में एक बार फिर से लगी रोक हटाई जाए।
बता दें कि मंत्रिमंडल की गत बैठक में भी यह मामला उठा था और मुख्यमंत्री से मंत्रियों ने तबादले पर लगी रोक हटाने की मांग की थी लेकिन मुख्यमंत्री ने इस बारे में स्पष्ट रूप से मना कर दिया था। लेकिन अब फिर से एक बार इस मांग ने जोर पकड़ा है और माना जा रहा है कि चुनावी वर्ष को देखते हुए फिर से एक बार तबादलों पर लगी रोक सरकार हटा सकती है।