Banaskantha Fire Incident: गुजरात के बनासकांठा जिले में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से देवास जिले के 9 व्यक्तियों की मौत, ठेकेदार लापता

154

Banaskantha Fire Incident: गुजरात के बनासकांठा जिले में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से देवास जिले के 9 व्यक्तियों की मौत, ठेकेदार लापता

मोहन वर्मा की रिपोर्ट

देवास / गुजरात के बनासकांठा जिले में डिसा नामक स्थान पर लगभग सुबह 8 बजे फटाखा फैक्टरी में बॉयलर फटने से कुल 18 मजदूरों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त है। इन 18 मृतकों में 09 मृतक देवास जिले के ग्राम संदलपुर, तहसील खातेगांव के निवासी होना बताए गए है।

मृतकों के संबंध में तथ्यों की पुष्टी जिला प्रशासन बनासकांठा गुजरात से प्राप्त की जा रही है।

सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार मृतकों का विवरण इस प्रकार है: जिनमें लखन पिता गंगाराम भोपा उम्र 24 वर्ष, सुनीता पति लखन भोपा उम्र 20 वर्ष, केशरबाई पत्नि गंगाराम भोपा उम्र 50 वर्ष, राधा पिता गंगाराम भोपा उम्र 11 वर्ष, रुकमा पिता गंगाराम भोपा उम्र 8 वर्ष, अभिषेक पिता गंगाराम भोपा उम्र 5 वर्ष, राकेश पिता बाबूलाल भोपा उम्र 30 वर्ष, लाली पति राकेश भोपा उम्र 25 वर्ष, किरण पिता राकेश भोपा उम्र 5 वर्ष हैं।

देवास जिले से इन मजदूरों के साथ गए ठेकेदार पंकज अभी लापता है। जिला प्रशासन बनासकांठा गुजरात से अंतिम प्रतिवेदन प्राप्त होने की दशा में मृतकों की संख्या में फेरबदल संभव है।

सूचना प्राप्त होते ही नायब तहसीलदार श्री अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस का अमला घटना स्थल के लिए रवाना किया जा रहा है। घटना के संबंध में जिला बनासकांठा (गुजरात) से निरंतर संवाद कायम है।