Bandhavgarh Tiger Reserve:फिर मिला बाघ शावक का कंकाल,अब तक 15 बाघ मारे जा चुके है!

472

Bandhavgarh Tiger Reserve:फिर मिला बाघ शावक का कंकाल,अब तक 15 बाघ मारे जा चुके है!

 

भोपाल:MP के बांधवगढ़ में फिर एक बाघ की मौत हो गई। साल भर में यहां अब तक 15 बाघ मारे गए है। इस मामले में प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पतौर कोर परिक्षेत्र की चिल्हारी बीट में बाघ शावक का क्षत विक्षत शव मिला है। 20 से 25 दिन पूर्व इसकी मौत होने की आशंका है। बांधवगढ़ प्रबंधन जांच में जुटा है।

फेज फोर की गणना के दौरान ट्रैप कैमरा लगाते समय गहरी खाई में बाघ शावक का कंकाल देखा गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है,घटना पार्क के पतौर कोर परिक्षेत्र के आर एफ 421 के कुशहा नाला की है जहां बाघ का शव मिला है।

वाइल्ड लाइफ के अधिकारी शुभ्ररंजन सेन ने बताया कि अभी इस मामले की जानकारी मिली है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता

है।