बांग्लादेश की 7 विकेट से करारी हार,राशिद-मुजीब का कमाल, ‘जादरान’ जोड़ी ने भी किया धमाल

एशिया कप: अफगानिस्तान, सुपर-4 में पहुचने वाली पहली टीम

541

शारजाह: अफगानिस्तान ने शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले गए T20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। जवाब में 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए।

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने आज एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया। मुजीब उर रहमान और राशिद खान की फिरकी में बांग्लादेशी बल्लेबाज फंसते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 127 रन बना पाए थे। बांग्लादेश के लिए मुसद्दक हुसैन 48 रन बनाकर नाबाद रहे थे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 28 रन पर शुरुआती चार विकेट टीम ने गंवा दिए थे।

इसके बाद महमुदुल्लाह (25) और आफिफ हुसैन (12) ने कुछ हद तक पारी को संभाला और स्कोर 50 पार पहुंचाया। राशिद खान ने इस साझेदारी को भी तोड़ा और फिर मुसद्दक क्रीज पर आए। उन्होंने महमुदुल्लाह के साथ छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। लेकिन राशिद यहीं नहीं रुके और उन्होंने सेट नजर आ रहे महमुदुल्लाह को भी पवेलियन भेज दिया। अंत में मेंहदी हसन ने 14 रन बनाए और रनआउट हो गए। मुसद्दक हुसैन 31 गेंदों पर 48 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

‘जादरान’ की जोड़ी ने किया कमाल
अफगानिस्तान ने 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की, 15 रन के कुल स्कोर पर ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने। इसके बाद कप्तान मोहम्मद नबी (8) और दूसरे ओपनर हजरतुल्लाह जजई (23) भी पवेलियन लौट गए। फिर इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह जादरान ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 18.3 ओवर में ही जीत दिला दी। इब्राहिम ने 41 गेंदों पर नाबाद 42 और नजीबुल्लाह ने 17 गेंदों पर नाबाद 43 रनों (1 चौका और 6 छक्के) की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को सुपर-4 में पहुंचाया।

संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश: 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 (मोसादेक हुसैन 48 नाबाद; मुजीब उर रहमान 3/16, राशिद खान 3/22)।
अफगानिस्तान: 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 131 (इब्राहिम जादरान 42 नाबाद, नजीबुल्लाह जादरान 43 नाबाद, मोसादेक हुसैन 1/12, शाकिब अल हसन 1/13)।