Bank Accounts Of Former DGP Freezes: पूर्व DGP के 2 बैंक अकाउंट फ्रीज

533

Bank Accounts Of Former DGP Freezes: पूर्व DGP के 2 बैंक अकाउंट फ्रीज

कलकत्ता: प्रवर्तन निदेशालय ने श्रद्धा चिट फंड स्कैम में पश्चिमी बंगाल के पूर्व DGP रजत मजूमदार के 2 बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। ED ने इस मामले में 19 नवंबर को नए सिरे से जांच की। मजूमदार को उनके साल्टलेक ऑफिस में देर रात तक पूछताछ की। उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया। उनके बैंक अकाउंट को फ्रीज करने का निर्णय मजूमदार से पूछताछ के बाद लिया गया।
बता दें कि ₹2000 करोड़ के इस घोटाले में मजूमदार को सितंबर 2014 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और उसके अगले साल फरवरी में वे जमानत पर रिहा हुए थे। उस समय वे तृणमूल कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट थे।

मजूमदार भारतीय पुलिस सेवा में वेस्ट बंगाल कैडर के 1971 बैच के IPS अधिकारी रहे हैं।