
Bank Cheque Fraud : अकाउंट-पे चेक को ‘सेल्फ’ किया और खाते से निकाल लिए ₹4 लाख, बैंक की बड़ी लापरवाही!
Indore : प्रिंटिंग प्रेस संचालक ने बैंक में अकाउंट-पे जमा किया। लेकिन, कुछ दिन बाद भी जब चेक की राशि जमा नहीं हुई, तो संचालक ने बैंक जाकर पता गया। उसे पता चला कि किसी ने चेक को ‘सेल्फ’ करके खाते से 4 लाख रुपए निकाल लिए हैं। बैंक की इस लापरवाही से संचालक के होश उड़ गए। शिकायत के बाद पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उस संदिग्ध युवक की पहचान हुई, जिसने ये कारनामा किया था। जबकि, संचालक ने अकाउंट-पे चेक बैंक के ड्राप बॉक्स में डाला था।

मल्हारगंज पुलिस को ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी नियाज पिता सईद अहमद ने बताया कि वह शगुन प्रिंटिंग के नाम से व्यवसाय करते हैं। उन्हें व्यापारिक लेनदेन के तहत व्यापारी आजाद हुसैन ने गांधीनगर शाखा का बैंक ऑफ़ इंडिया का अकाउंट-पे चेक दिया था। 10 जून को उन्होंने यह चेक कैनरा बैंक के बॉक्स में जमा किया। दो दिन बाद भी जब फरियादी का चेक क्लीयर नहीं हुआ तो 12 जून को वे खुद कैनरा बैंक पहुंचे। वहां बैंक कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि उनके नाम से 4 लाख रुपए का कोई चेक जमा ही नहीं हुआ। यह सुनकर नियाज ने बैंक आफ इंडिया गांधी नगर शाखा से जानकारी ली, जहां से पता चला कि 11 जून की सुबह यह रकम सेल्फ के माध्यम से निकाल ली गई है।
कर्मचारी से चेक लिया
इसके बाद नियाज दोबारा कैनरा बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज चेक कराया। उसमें देखा गया कि नियाज के पीछे अज्ञात व्यक्ति खड़ा था, जो नियाज के चेक जमा करने के बाद बैंक कर्मचारी से चुपचाप चेक लेकर बाहर चला गया। आरोपी ने उस अकाउंट-पे चेक को सुधारकर उस पर ‘सेल्फ’ लिखा और नकली आधार कार्ड लगाकर 4 लाख रुपए की रकम निकाल ली।
फर्जी आधार का इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने चेक पर हेराफेरी कर नकली आईडी का सहारा लिया और बड़ी ही चालाकी से पैसे निकलवा लिए। नियाज की ओर से उपलब्ध कराए गए बैंक के फुटेज और दस्तावेज अब पुलिस जांच में शामिल कर लिए गए हैं। मल्हारगंज थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।





