बैंक कर्मी ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ कर दी तेजाब फेकने की धमकी
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर मे एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जहां एक बैंक कर्मी के द्वारा कई दिनों से एक नाबालिग छात्रा को फोन कर व व्हाट्सएप पर मैसेज करके परेशान कर प्रताड़ित किया जा रहा था।
●कोचिंग से लौटते समय हुई वारदात..
पीड़ित 12वीं की छात्रा है। छात्रा को यह धमकी नगर की स्टेट बैंक शाखा में कैशियर पद पदस्थ कर्मचारी के द्वारा दी गई। जिसके द्वारा बुधवार की शाम तकरीबन 6 बजे छात्रा का कार से पीछा करके उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान आरोपी बैंक कर्मी और उसका साथी कार से आये जो नाबालिग से छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान परिजनों द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो कार से भाग गया।
● यह है पूरा मामला..
नाबालिग छात्रा का आरोप है स्टेट बैंक के एक कर्मचारी नितेश पंडित के द्वारा फोन नम्बर से अश्लील मैसेज भेजकर उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही थी। जहां आरोपी बीते कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था। बुधवार की शाम 6 बजे जब वह लहचूरा रोड पर कोचिंग से लौट रही थी तो आरोपी और उसका साथी कोचिंग के बाहर (टाटा टियायगो) कार रोककर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरन पकड़कर फोन पर बात करने का दबाब बनाने लगे। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों द्वारा छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी दे दी। जिससे घबराई पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
● थाने में रिपोर्ट करने पहुंचे..
घटना और मामले की जानकारी लगने पर परिजन थाना हरपालपुर में शिकायत करवाने पहुंचे तो पीड़िता व उसके परिजनों को थाने में लगभग दो से ढाई घण्टे तक महिला अधिकारी का इंतजार करना पड़ा। जब मामले की जानकारी हरपालपुर थाना TI धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह को लगी तो उन्होंने तत्काल महिला अधिकारी को लाने के लिये वाहन भेजा।
● पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी..
मामले में पुलिस ने आरोपी नितेश पंडित के विरूद्ध IPC की धारा 354 घ 354,506 पास्को एक्ट की धारा 7,8 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।