
Bank Manager ने बैंक में लगाई फांसी, ‘काम के दबाव’ के कारण कर ली आत्महत्या!
सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और बेटी से आत्महत्या के लिए माफी मांगी है
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती (Baramati) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां बैंक ऑफ बड़ौदा के एक ब्रांच मैनेजर ने अपनी ही बैंक में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मुख्य शाखा प्रबंधक शिवशंकर मित्रा (52 वर्ष) ने गुरुवार रात को ब्रांच में मौजूद अपने दफ्तर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले शिवशंकर मित्रा बैंक ऑफ बड़ौदा के बारामती की भिगवण रोड शाखा में कार्यरत थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद, पुणे ग्रामीण पुलिस के बारामती सिटी थाने की एक टीम जाँच के लिए मौके पर पहुँची। पुलिस ने बताया कि एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें मित्रा ने लिखा है कि उन्होंने “बैंक के काम के दबाव” के कारण यह कदम उठाया। मित्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बारामती सिटी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर विलास नाले ने बताया, “मित्रा बारामती स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं और काम के दबाव का हवाला देते हुए 11 जुलाई, 2025 को अपना इस्तीफा दे दिया था। हमें बैंक से उनके त्यागपत्र की एक प्रति प्राप्त हुई है।”
“उसने अपने सुसाइड नोट में किसी भी बैंक अधिकारी को दोषी नहीं ठहराया है। उसने कहा है कि वह बैंक के काम के दबाव के कारण अपनी जान दे रहा है। कानूनी प्रक्रिया के अनुसार, हमने आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और इस मामले में आगे की जाँच जारी है।”
अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और बेटी से आत्महत्या के लिए माफी मांगी है और उनसे अनुरोध किया है कि यदि संभव हो तो वे उसकी आंखें दान कर दें।





