
Bank News: SBI अवार्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन का अष्टम आंचलिक सम्मेलन सम्पन्न, कामरेड़ कमल किशोर जोशी को सेवानिवृत्त होने पर दी बिदाई
Indore : इंदौर में SBI अवार्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन का आंचलिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सतीश चंद्र गुप्ता उपमहाप्रबंधक इन्दौर अंचल, कामरेड प्रवीण मेघानी महासचिव तथा अध्यक्षता कामरेड पंकज ठाकुर अध्यक्ष ने की। विशेष अतिथि कामरेड़ मनोज सोनी, कामरेड़ सिद्दार्थ सिंह तथा कामरेड कन्हैया पाटीदार रहें।
सम्मेलन में इंदौर अंचल के उप-महासचिव कामरेड कमल किशोर जोशी की सेवानिवृत्ति पर उन्हें बिदाई दी गई। सम्मेलन का शुभारंभ कामरेड प्रवीण मेघानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके साथ ही कामरेड कमल किशोर जोशी को बग्गी में बिठाकर सम्मेलन स्थल सिल्वेरिया सभागृह स्थित जीएसआईटी कैम्पस पर पहुंचे वहां पहुंचने पर इन्दौर अचंल के दूर-दराज से आए सभी साथियों ने उनका फूल-मालाओं अभिनन्दन किया।

कामरेड कमल किशोर जोशी का अभिनन्दन करने प्रदेश भर से अधिकारी इंदौर पंहुचे थे जिनमें रतलाम से भी सेवानिवृत्त अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
बता दें कि कामरेड कमल जोशी 1984 में बैंक सेवा में आएं थे। उन्हें वर्ष 2020 में यूनियन ने इन्दौर अचंल का डीजीएस का पद प्रभार सौंपा था। पद पर रहकर कामरेड़ ने कर्मचारियों के हितों की रक्षा में अहम भूमिका निभाई। उन्हें बिदाई देने राजेंद्र राणा (पूर्व अध्यक्ष), पूर्व महासचिव अरूण भोगलीवाल (भोपाल) तथा राजेश तिवारी (सेवानिवृत्त रिजनल सेक्रेटरी, रतलाम) नरेंद्र सोलंकी, (सेवानिवृत्त रिजनल सेक्रेटरी, रतलाम), रमेश शर्मा (सेवानिवृत्त संगठन सचिव, रतलाम) ने भी सम्मेलन में पहुंचकर उनके उज्वल भविष्य की कामनाएं देते हुए अभिनन्दन किया!





