Bank of Baroda : ने 60 केन्द्रों पर लगाया बैंकिंग शिविर, DRM अम्बर जोशी ने किया शुभारंभ
Ratlam / Jhabua : देश के अग्रणी सरकारी बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 21 मई रविवार को मप्र. के 60 केन्द्रों पर लक्ष्य कासा के नाम से भव्य बैंकिंग शिविर का आयोजन किया गया।इन केन्द्रों मे रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर,धार एवं बड़वानी सहित 9 जिले शामिल हुए।रतलाम क्षेत्र के डीआरएम अम्बर जोशी ने रतलाम से लेकर झाबुआ अलिराजपुर जिले के अग्रणी बैंक झाबुआ जिले के पेटलावद,खवासा,देवीगढ़, मेघनगर,पारा सहित अलिराजपुर जिले में 6 केन्द्रों पर पहुंचकर शिविर का शुभारंभ किया गया।
रतलाम रीजन के डीआरएम अम्बर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के माध्यम से बचत खाते खोलना,ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा,प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना बीमा की जानकारी देते हुए डीबीटी से सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां भी दी गई।इसके साथ ही आवास ऋण,ऑटो ऋण,शासन की विभिन्न योजनाओं की जन कल्याणकारी बैंकिंग योजनाओं की जानकारियां दी गई एवं विभिन्न प्रकार के ऋण का सैद्धांतिक अनुमोदन किया गया।इस अवसर पर रतलाम रीजन में लगभग 5 हजार बचत खाते खोले गए और बचत खाते खोलें जाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई।शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता में बैंक द्वारा प्रदत्त जन हितकारी बैंकिंग योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं अन्य लाभकारी उत्पादों की जानकारी एवं ग्राहकों को अधिक से अधिक बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना था।
*खवासा में हुआ शिविर का आयोजन*
बैंक की बामनिया शाखा द्वारा ग्राम खवासा में प्रातः 8 से 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बामनिया शाखा प्रबन्धक दिलीप मालवी , सहायक प्रबन्धक हरिओम पाटीदार,अनिल कुमार नागिया,सुपरवाइजर हरचंद सिंगाड़ एवं बैंक मित्र राजेश सोनी,उमेश मेडा,जयेन्द्र चौहान, नारायण जाधव,रामप्रसाद प्रजापति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।शाखा प्रबन्धक दिलीप मालवी के मार्गदर्शन में बैंक स्टॉफ द्वारा शिविर के दौरान ग्राहकों के बचत खाते खोलने के साथ ही बैंक की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं डीआरएम अम्बर जोशी।