Bank Robber Caught : बैंक डकैती के आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश में पकड़ा! 

एटा के खिरिया गांव से आरोपी को पकड़कर इंदौर लाया जा रहा!

203

Bank Robber Caught : बैंक डकैती के आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश में पकड़ा! 

Indore : पंजाब नेशनल बैंक शाखा स्कीम नं 54 विजयनगर इंदौर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक के अंदर घुसकर 6 लाख 64 हजार रुपये लूटकर मोटरसाइकिल से घटनास्थल से भाग गया था। विजय नगर थाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की गई। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए इंदौर पुलिस ने लगातार प्रयास किए जा रहे थे। घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने उसका सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगा लिया था।

पुलिस के आरोपी की पहचान भगोड़े फौजी अरुण कुमार सिंह पिता चंद्रपाल सिंह राठौर कालुआ तिलपुर, नयागांव तहसील अलीगंज जिला एटा (उत्तर प्रदेश) और हाल मुकाम 306 श्याम नगर मैन सुखलिया थाना हीरा नगर इंदौर की गई थी। आरोपी के घर से 3 लाख रुपए नकद, काले रंग का रेनकोट, बैग, जूते, हरे रंग की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर जब्त की गई थी।

इस मामले में आरोपी इंदौर से फरार हो गया था। लेकिन, पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता लगा लिया और आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की टीम रवाना हो गई। वहां आरोपी को ग्राम खिरिया थाना नयागांव जिला एटा उत्तर प्रदेश से हिरासत में ले लिया गया। अब टीम उसे लेकर इंदौर के लिए रवाना हो गई।