Bank Robbery: HDFC बैंक में दिनदहाड़े 2.5 करोड़ की डकैती, हेलमेट और बुर्के में घुसे 7 बदमाशों ने दिया अंजाम

531

Bank Robbery: HDFC बैंक में दिनदहाड़े 2.5 करोड़ की डकैती, हेलमेट और बुर्के में घुसे 7बदमाशों ने दिया अंजाम

देवघर: देवघर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े सात डकैतों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पौने एक बजे बैंक में घुसे अपराधियों ने गार्ड कर्मियों और ग्राहकों को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर 2 से 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति लूट ली। भागने से पहले डकैतों ने सबको अंदर बंद कर दिया था।  शहर की राजबाडी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में हथियार के साथ घुसे करीब आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक से लाखों रुपये नगद और जेवरात लूट लिये.

हेलमेट और बुर्का पहन बैंक में घुसे अपराधी

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12:45 बजे हेलमेट और बुर्का पहनकर दो लोग बैंक के अंदर घुसे. उसके बाद उनके पीछे से चार लोग आये. बैंक में घुसते ही अपराधियों ने हथियार दिखाकर सभी लोगों से उनका फोन ले लिया. इस दौरान बैंक कर्मियों और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की गयी. अपराधी ग्राहकों के साथ-साथ बैंक में रखे नगदी व जेवरात भी लूट कर फरार हो गये.

अपराधियों ने 20 मिनट तक मचाया उत्पात

सभी अपराधियों ने मिलकर करीब 20 मिनट तक बैंक में लूटपाट की. अपराधियों के वहां से निकलते ही पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ व मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज समेत पुलिस दल बैंक पहुंचा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लूटी गयी राशि का आकलन किया जा रहा है.डकैतों ने भागने से पहले ग्राहकों और कर्मियों को बैंक के अंदर ही बंद कर दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ताला खोलकर सभी को बाहर निकाला। घटना की गंभीरता को देखते हुए देवघर के एसपी सौरभ तुरंत बैंक पहुंचे और उन्होंने बैंक प्रबंधक से गहन पूछताछ की। इस बीच पुलिस मुख्यालय भी पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर रखे हुए है। डकैतों को पकड़ने के लिए आसपास के सभी जिलों को अलर्ट किया गया है और पूरे इलाके में सघन नाकेबंदी कर तलाशी अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। बिहार और बंगाल सीमा तक नाकेबंदी की गई है।