Bank Robbery : बैंक लुटेरे के घर से फिर 1 लाख जब्त, पुलिस पूछताछ में गुमराह कर रहा!

पुलिस को खुद के साथ मैनपुरी में लूट की झूठी कहानी सुनाई, फिर पलट गया!

161

Bank Robbery : बैंक लुटेरे के घर से फिर 1 लाख जब्त, पुलिस पूछताछ में गुमराह कर रहा!

Indore : पंजाब नेशनल बैंक में हवाई फायर कर 6 लाख 64 हजार रुपए लूटने वाले भगौडे फौजी से विजयनगर पुलिस रिमांड में लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी के घर से पुलिस ने वारदात के दूसरे दिन 3 लाख रुपए और अन्य सामग्री जब्त की थी। पकड़ाने पर भी उसके पास से 45 हजार रुपए जब्त हुए थे। शनिवार को फिर उसके घर से एक लाख रुपए नकद और एलसीडी टीवी जब्त किया गया जो लूट के पैसे से खरीदा गया था।

इस तरह पुलिस अब तक साढ़े 4 लाख रुपए जब्त कर चुकी है। आरोपी 23 जुलाई तक रिमांड पर है। इस दौरान वह बार-बार पुलिस को गुमराह कर रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि आरोपी अरुण सिंह ने वारदात के बाद अपनी बाइक घर पर खड़ी कर दी थी। वह रात को बस से अपनी बहन के घर चला गया था। घर से जाने से पहले उसने वहां लूट के सारे रुपए रख दिए

थे। जब पुलिस ने घर पर दबिश डाली, तब अरुण सिंह की पत्नी ने 3 लाख रुपए जब्त करा दिए थे। यह भी कहा था कि 40 हजार रुपए का एलसीडी टीवी खरीदा था। बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी। टीम ने मैनपुरी में आरोपी को उसके मामा के ग्राम खिरिया स्थित खेत से पकड़ा था।

चार बॉटल शराब पीकर गिरा भी

आरोपी जब बहन के घर से निकला तो रास्ते में अंग्रेजी शराब की चार बॉटल खरीदी थी। वह शराब पीने का आदी था, इसी कारण उसे फौज से निकाला गया था। शराब पीने के बाद गिरने से उसके पैर में चोट आई। उसे लेकर लौटी पुलिस ने रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की लूट की शेष राशि के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मैनपुरी में जहां लूट हुई थी, वहां ले चलता हूं। जब पुलिस उसे लेकर मैनपुरी जा रही थी, तभी ग्वालियर पहुंचने पर उसने कहा कि पैसे मैनपुरी में नहीं, मेरे घर में रखे हैं। इसके बाद पुलिस उसे ग्वालियर से वापस लेकर आ गई।