Bank Robbery : अज्ञात लूटेरों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर बैंक लूटा, 2 महिलाओं सहित 1 युवक घायल!

2292

Bank Robbery : अज्ञात लूटेरों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर बैंक लूटा, 2 महिलाओं सहित 1 युवक घायल!

Neemuch : जिले के ग्राम चीताखेड़ा की मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में दोपहर 12 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब 2 नकाबपोश लूटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और बैंक से 71 हजार रुपए लूटकर हवाई फायरिंग कर भाग निकले।

वारदात नीमच से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम चीताखेड़ा की हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पंहुचे।

WhatsApp Image 2024 09 18 at 3.50.03 PM

दोनों लूटेरे ग्राहक बनकर घुसे बैंक में!
घायल महिला के पति और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राहक बैंक में लेन-देन को लेकर ग्राहक लाइन में खड़े थे और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहें थे इसी बीच 2 बदमाश बैंक में घुसे और उन्होंने आते ही फायरिंग कर दी इससे बैंक में अफरातफरी मच गई।

फायरिंग में 2 महिलाओं को गोली लगी और बैंक के चपरासी जिसके सिर पर लूटेरों ने वार किया था जो भी घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। इनके नाम झुमा बाई (21) और मांगी बाई (30) को पैर में गोली लगी हैं तथा चपरासी बंशीलाल दायमा के सिर में गंभीर रूप से चोट आई हैं।

WhatsApp Image 2024 09 18 at 3.50.04 PM

क्या कहते हैं अधिकारी! आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगी हुई हैं, क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहें हैं। जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे!
एसपी अंकित जायसवाल!

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं एसपी!