3 जिलों में बन्ने गैंग की तलाश, 6 टीआई, आधा दर्जन टीम तलाश में जुटी

281

3 जिलों में बन्ने गैंग की तलाश, 6 टीआई, आधा दर्जन टीम तलाश में जुटी

 

भोपाल: राजधानी के छोला मंदिर इलाके में सरेराह गोली मारकर हत्या करने वाले बन्ने खा गैंग की तलाश में पुलिस तीन जिलों में अपना डेरा डाले हुए हैं। भोपाल के छह थाना प्रभारी, क्राइम ब्रांच के साथ ही आधा दर्जन टीम आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फरार बदमाश पर तीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है।

पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय अमित वर्मा अपने दोस्त राजा खटीक का जन्मदिन मनाकर घर उसके घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी नसीम उर्फ बन्ने खा अपनी गैंग के साथ पहुंचा और करीब छह फायर किए। गोली लगने से अमित की मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने वीआईपी रोड पर तलवारें लहराई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कोहेफिजा, गौतम नगर, छोला, निशातपुरा, टीलाजमालपुरा और हनुमानगंज थानों के प्रभारियों को बदमाशों की तलाश में लगाया गया है। साथ ही पूरा क्राइम ब्रांच का अमला भी आरोपियों को पकड़ने में लगा हुआ है। इसके अलावा आरोपियों की तलाश रायसेन, राजगढ़ और सीहोर जिले में लगी हुई है। वह शुजालपुर स्थित अपने घर से भी बदमाश बन्ने खां गायब है।

*गैंग का छोड़ अकेला काटता है फरारी* 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नसीम उर्फ बन्ने खा अलग तरह से फरारी काटता है। वह वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग को अकेला छोड़कर फरारी काटता है। वह अपनी पल्सर बाइक से फरार हुआ है। इसलिए पुलिस टोल नाकों के फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। उसके फरार होने की खबर प्रदेश पुलिस को भेज दी गई है।