30 हजार रूपए के इनामी वांटेड हत्यारे बन्ने खा के मददगार गिरफ्तार, मां और उसकी प्रेमिका को भी बनाया आरोपी

372
4 Years Imprisonment

30 हजार रूपए के इनामी वांटेड हत्यारे बन्ने खा के मददगार गिरफ्तार, मां और उसकी प्रेमिका को भी बनाया आरोपी

भोपाल. छोला मंदिर थाना क्षेत्र में गोली मारकर युवक की हत्या करने वाले तीस हजार रूपए के इनाम वांटेड हत्यारे नसीम के चार मददगारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों में आरोपी के दो साथी, मां और प्रेमिका शामिल है। इन्हें आरोपी नसीम का अपराधिक घटनाओं में साथ देने और षडयंत्र रचने और अपराध के बाद उसे अपने घर पर पनाह देने के आरोपी में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने दो आरोपियों के पास से तलवार और मां व प्रेमिका के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें हत्या की वारदात के बाद से ही आरोपी नसीम और उसके साथी वसीम की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं, लेकिन पुलिस को अब तक उन्हें पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक छोला मंदिर थाना क्षेत्र की लीलाधर कॉलोनी में खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा बताने वाले बदमाश नसीम पुत्र बन्ने खां ने अपने साथी वसीम व अन्य के साथ मिलकर शनिवार-रविवार की रात अमित वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने हत्या के आरोपी नसीम के साथी न्यू ब्लाक कैची छोला निवासी साजिद उर्फ वली पुत्र मोहम्मद पीर खां(24) और नूर महल रोड शाहजहांनाबाद निवासी नवेद उर्फ रेहान को उसका साथ देने के मामले में गिरफ्तार कर दोनों के पास से तलवार जब्त की है। वहीं पुलिस ने आरोपी नसीम की मां गैस राहत कॉलोनी निवासी रफीका बी पति बन्ने खां(50) को अपराधिक मामले में षडयंत्र रचने व प्रेमिका मल्टी वायपेयी नगर निवासी रुखसार(28) को अपने घर में आरोपी नसीम को पनाह देने के मामले में गिरफ्तार किया है।