Bar Association Election : 620 मतदाता करेंगे 43 दावेदारों के भाग्य का फैसला

दावेदारों का भाग्य मतपेटियों में हुआ बंद!

682

Bar Association Election : 620 मतदाता करेंगे 43 दावेदारों के भाग्य का फैसला

अध्यक्ष के लिए 6 तो सचिव के लिए सीधा मुकाबला

Ratlam : अभिभाषक संघ के चुनाव आज सुबह 10-30 बजे से प्रारंभ हुए जो शाम 5 बजे तक चलेंगे। चुनाव में अध्यक्ष के लिए 6 तो सचिव के लिए 2 अभिभाषकों के बीच मुकाबला रहेगा।चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश व्यास, प्रीति सोलंकी, मनीष शर्मा, वीरेंद्र कुलकर्णी हैं। मतदान वे ही अभिभाषक कर पाएंगे जिनके नाम रतलाम अभिभाषक संघ की अंतिम मतदाता सूची में होने के साथ मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता सूची में होंगे।इस बार 620 मतदाता मतदान कर सकेंगे।

WhatsApp Image 2023 08 18 at 2.14.24 PM

यह है अध्यक्ष के दावेदार

अभय शर्मा, देवेंद्रसिंह गौर, प्रदीपकुमार सक्सेना, राजीव ऊबी, संजय पवार, सुनील लखोटिया

उपाध्यक्ष के दावेदार

कल्पना काले, पंकज कटकानी, राजेंद्र सिंह पंवार

सचिव के दावेदार

बृजेश गर्ग, लोकेंद्र सिंह गहलोत

सहसचिव के दावेदार

चंद्रप्रकाश मालवीय, महेश मकवाना, श्रवण कुमार बोयत, विनोद शर्मा

पुस्तकालय सचिव के दावेदार

सर्वेश बड़गुर्जर, शेख इनाम उल्ला, विजय कुमार नागदिया

कोषाध्यक्ष के दावेदार

जितेंद्र सिंह हेरोकिया, मनीष महावर, रवि कुमार जैन, उदयचंद कसेडिया

कार्यकारिणी सदस्य के दावेदार

आकाश पोरवाल, अजय भाटी, अमित कुमार मेहता, बालमुकुंद पाटीदार, गिरीश चौबे, जहीरउद्दीन, जितेंद्र जैन, करण सिंह राजावत, किशनलाल गोसर, मदनलाल सोलंकी, मोहम्मद इलियास मंसूरी, नरेंद्र सिंह चौहान, राहुल डामर, राहुल त्रिपाठी, रेखा सांखला, रोहित कुमार शर्मा, रोहित रायकवार, शैलेंद्र शर्मा, शुन्मुख बच्चू, सुशील कलोसिया, विपिन त्रिवेदी।कार्यकारिणी के 9 सदस्यों के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। 2 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।