
Bar Association Election : अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव चेतन केलवा!
Ratlam : रविवार को अभिभाषक संघ के चुनाव की मतगणना नए अभिभाषक हॉल में शुरू हुई। जिसमें 9 कार्यकारिणी सदस्य के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में थे इनका नतीजा आने में देर शाम हो गई इसके बाद बाकी पदाधिकारियों के वोटों की गिनती शुरू हुई। इधर देर शाम को अभिभाषक शिव परमार का निधन होने की सूचना आने पर मतगणना कुछ देर रोक दी गई थी उसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद मतगणना शुरू हुई।
अभिभाषक संघ के चुनाव में राकेश शर्मा ने (338) वोट हासिल कर (181) वोट से जीत दर्ज की। दूसरे नम्बर पर पूर्व अध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने (157) वोट प्राप्त किए और तीसरे नम्बर पर सुनील लाखोटिया ने (145) वोट हासिल कर विजय दर्ज कराई। इसमें विमल छिपानी को महज (25) वोट मिले और सचिव पद पर चेतन केलवा ने (246) वोट प्राप्त कर विजय हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी हेमन्त शर्मा (210) वोट के साथ दूसरे नंबर और तेजकुमार चौधरी (201) वोट प्राप्त कर तीसरे नम्बर पर रहें।
उपाध्यक्ष सुनील जैन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पंवार, पुस्तकालय सचिव सुनीता वासनवाल चुने गए। सहसचिव पद के लिए विकास सोनी को (219) तो वीरेंद्र कुलकर्णी को (217) वोट मिले इन दोनों के बीच महज 2 वोट का अंतर रहने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को इनके वोटों की फिर से गिनती करने की घोषणा की, इसके बाद ही सहसचिव पद की घोषणा की जाएगी!
किनको कितने मिले वोट!

अध्यक्ष पद पर: राकेश शर्मा (338) वोट, दशरथ पाटीदार (157), सुनील लाखोटिया (145), विमल छिपानी (25)।

उपाध्यक्ष पद पर: सुनील जैन (191) वोट, नरेन्द्र सिंह चौहान (180) वोट, श्रवण यादव (141) वोट, भंवर सिंह हाड़ा (137) वोट।

सचिव पद पर: चेतन केलवा (246) वोट, हेमन्त शर्मा (210) वोट, तेज कुमार चौधरी (201) वोट।
सहसचिव पद पर: विकास सोनी (219) वोट, वीरेंद्र कुलकर्णी (217) वोट, अजय सिंह चन्द्रावत (146) वोट, शंकर गुर्जर (56) वोट।

कोषाध्यक्ष पद पर: राजेन्द्र सिंह पंवार (303) वोट, रवि जैन (187) वोट, मनीष महावर (127) वोट।

पुस्तकालय सचिव पद पर: सुनीता वासनवाल (336) वोट, विजय नागदिया (280) वोट।
कार्यकारिणी सदस्य: रीना चौहान (357) वोट, दिव्या शर्मा (372) वोट, भुपेंद्र सिंह पंवार (354) वोट, सोमेश वर्मा (311) वोट, अनिल वर्मा (281) वोट, सतीश वर्मा (279) वोट, यशपाल कैथवास (235) वोट, आनन्द वैरागी (233) वोट तथा कमलेश भंडारी को (197) वोट मिले!





