Bar Association Felicitation Ceremony : अभिभाषक संघ की एकता और गरिमा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं: राकेश शर्मा 

नवनिर्वाचित टीम ने केबिनेट मंत्री काश्यप से सौजन्य भेंट की!

476

Bar Association Felicitation Ceremony : अभिभाषक संघ की एकता और गरिमा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं: राकेश शर्मा 

Ratlam : अभिभाषक संघ के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव के उपरांत नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पश्चात संघ के नव-निर्वाचित अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव चेतन केलवा, उपाध्यक्ष सुनील जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, कार्यकारिणी सदस्य एवं निर्वाचन अधिकारीगण सहित सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पुष्पहार पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने संगठन की एकजुटता और अधिवक्ता समुदाय की मजबूती पर बल देते हुए नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को संघ की गरिमा बनाए रखने एवं अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने का आशीर्वचन प्रदान किया। अपने उद्बोधन में नवागत अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा अभिभाषक संघ की एकता और गरिमा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। संगठन जितना मजबूत होगा, अधिवक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण और न्याय व्यवस्था में हमारा योगदान उतना ही प्रभावी होगा। सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से संघ को और अधिक सशक्त, संगठित एवं परिणामकारी बनाने हेतु हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

IMG 20250831 WA0115

समारोह में अधिवक्ता समुदाय की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। जिनमें प्रमुख रूप से रईस भाई कुरैशी, डॉ. ईश्वर बोराना (छोटे ठाकुर), मकसूद खान, हेमा निरंजनी, मंजू सोनी, रजनी जोशी, सतीश पुरोहित, सुरेंद्र भदौरिया, कल्पना काले, शकीला बानो, रुचि जोशी, दिनेश तलवाड़िया, ओपी चौहान, रवि जैन, योगेश अधिकारी, अजेश भरावा, दीपक तिवारी, अनिल चौहान, इमरान मंसूरी, जहीरूद्दीन, मजहर हुसैन, रिजवान खान, शुभम उपाध्याय, इमरान कुरैशी, नीलोफर मंसूरी, भंवरलाल कैथवास, आरिफ अली ज़ैदी, अजहान खान, अनवर कुरैशी, शोएब खान, अपूर्व व्यास, अंशुद्दीन कुरैशी, आफताब शाह सहित अनेक अधिवक्ता सम्मिलित हुए। इसके पश्चात् नव-निर्वाचित अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यकारिणी, अधिवक्ताओं एवं नरेन्द्र मोदी विचार मंच के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की।

IMG 20250831 WA0116

मंत्री काश्यप ने अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित संपूर्ण कार्यकारिणी का मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उन्हें आगामी 4 सितम्बर, दोपहर 3 बजे अभिभाषक संघ के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।अध्यक्ष शर्मा ने मंत्री चेतन्य काश्यप को लोकसेवा केन्द्र की अव्यवस्थाओं एवं अधिवक्ताओं को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। जिस पर मंत्री चेतन्य काश्यप ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही अधिवक्ता हितों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई, संचालन प्रतीक गौतम रईस कुरैशी एवं मजहर भाई ने किया तथा आभार प्रवीण भट्ट ने माना!