Bar Coded Answer Sheet : बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार ‘बार कोड’ वाली उत्तर पुस्तिकाएं!

20 पेज के बदले 32 पेज की एक ही मुख्य उत्तर पुस्तिका मिलेगी!

815

Indore : माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं इस बार हाईटेक तरीके से ली जाएंगी। परीक्षार्थियों को इस वर्ष बोर्ड बारकोड लगी उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करवाएगा। इससे कॉपियां बदलने की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस साल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है।

बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अगले महीने से शुरू होंगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो जाएंगी। जिले में इसके लिए 150 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं के लिए केंद्र प्रभारियों को उत्तर पुस्तिकाएं, पूरक पुस्तिकाएं, प्रश्न पत्र और अन्य गोपनीय सामग्री का वितरण 24 फरवरी से किया जाएगा।

इस बार विद्यार्थियों को अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी, उन्हें मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही लिखना पड़ेगा। मतलब 20 पेज के बदले एक ही 32 पेज की मुख्य उत्तरपुस्तिका मिलेगी। यहां तक कि प्रायोगिक परीक्षा में 10वीं के विद्यार्थियों को 8 एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को 12 पेज की कॉपी मिलेगी। इस वर्ष से प्रश्नपत्र भी चार सेट अर्थात A,B,C,D के रूप में उपलब्ध करवाए जाएंगे। परीक्षाओं को लेकर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, आंचलिक अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लगातार बैठकें लेकर भी केंद्र अध्यक्षों को लगातार निर्देश दिए जाते रहेंगे।

सूत्रों की मानें तो भोपाल में प्रत्येक जिले का शेड्यूल तय कर दिया गया है। इंदौर जिले से सबसे ज्यादा 50 हजार से अधिक छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होंगे। गोपनीय सामग्री बांटने से पहले भी सभी केंद्र अध्यक्षों और जिला शिक्षा अधिकारी की बैठक रखी जाएगी। पहले दिन शहरी क्षेत्र के केंद्र अध्यक्षों को सामग्री बांटी जाएगी। उसके अगले दिन ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों को सामग्री बांटी जाएगी।

नकल रोकने के पुख्ता प्रबंध

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इस बार परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। अलग-अलग उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। ये दस्ते औचक निरीक्षण करके नकल रोकने के साथ ही नकल सामग्री मिलने पर प्रकरण भी बनाएंगे। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नोडल अधिकारी भी बनाए जा रहे हैं, जो परीक्षाओं के सुचारू संचालन और नकल रोकने में भी मदद करेंगे। परीक्षा के पूर्व भी छात्रों की गहन चेकिंग की जाएगी, जिससे छात्र अपने साथ कोई आपत्तिजनक नकल सामग्री नहीं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर सके।