Bar License Suspended : स्कल बार का लाइसेंस 7 दिन के लिए निलंबित!

आबकारी विभाग ने बार को निर्धारित समय से बाद तक रात को खुला पाया!

1003

License Suspended : स्कल बार का लाइसेंस 7 दिन के लिए निलंबित!

Indore : शहर के स्कल बार का लाइसेंस कलेक्टर इलैया राजा टी ने सात दिन के लिए निलंबित कर दिया। इस बार के देर रात तक चालू रहने की शिकायत मिली थी। कलेक्टर ने आबकारी विभाग की रिपोर्ट पर ये कार्रवाई की।

कलेक्टर के आदेश पर सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देश पर जिले में स्थित वाइन बारों के यहां कार्रवाई की गई। यह तथ्य सामने आया कि बायपास स्थित बिचौली मर्दाना के मेसर्स एपीए फूड्स एंड ड्रिंक्स कंपनी के ‘स्कल बार’ के बंद होने का समय रात 12 बजे है। जबकि, यह 12:30 बजे भी संचालित हो रहा था।

इस पर सर्किल प्रभारी ने प्रकरण दर्ज किया। इसका निराकरण सहायक आबकारी आयुक्त खरे ने कलेक्टर से करवाया गया। कलेक्टर ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए बार का लाइसेंस सात दिन के लिए निलंबित कर दिया है। अब यह बार 30 जून तक बंद रहेगा।

बारों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए देर रात संचालित होने पर पूर्व में भी ‘डियाबलो बार’ का लाइसेंस को पहली बार 7 दिन और दूसरी बार 15 दिवस के लिए, प्ले बॉय के लाइसेंस को 7 दिन के लिए, नुस्खा बार के लाइसेंस को भी 7 दिन के लिए निलंबित किया था। आबकारी विभाग द्वारा लगातार विजय नगर, पलासिया एवं बायपास पर स्थित बारों का निरीक्षण जारी रहेगा एवं बारों में पाई गई शिकायतों पर कार्रवाई जारी रहेगी।