Barabanki Murder Case: शादीशुदा प्रेमिका की कुल्हाड़ी से हत्या, 4 बहनों समेत प्रेमी गिरफ्तार

57
Brother Murders Brother

Barabanki Murder Case: शादीशुदा प्रेमिका की कुल्हाड़ी से हत्या, 4 बहनों समेत प्रेमी गिरफ्तार

Barabanki. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में SHADI.COM से शुरू हुआ रिश्ता आखिरकार एक खौफनाक हत्याकांड में तब्दील हो गया। गोरखपुर से अपने प्रेमी से मिलने आई शादीशुदा महिला की बेरहमी से कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शुरुआत में प्रेमी ने अपने परिजनों पर आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जांच में पूरे हत्याकांड में प्रेमी की भी सीधी संलिप्तता सामने आई है।

▪️हाइवे किनारे मकान में मिला था शव

▫️घटना मसौली थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाईवे किनारे स्थित शहाबपुर कस्बे की है। 16 दिसंबर 2025 की सुबह एक घर के कमरे में बंद 31 वर्षीय महिला का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का ताला खुलवाया तो भीतर महिला का शव मिला, जिसके गर्दन के पिछले हिस्से पर धारदार हथियार से किए गए कई गहरे वार के निशान थे।

▪️SHADI.COM से शुरू हुआ प्रेम संबंध

▫️पुलिस जांच में मृतका की पहचान गोरखपुर निवासी 31 वर्षीय ममता यादव के रूप में हुई, जो पेशे से सिविल इंजीनियर थी और पहले से विवाहित थी। उसकी पहचान बाराबंकी के शहाबपुर निवासी संदीप यादव से SHADI.COM के माध्यम से हुई थी। दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध चल रहे थे। संदीप भी शादीशुदा था और उसका गौना इसी रिश्ते के चलते टल गया था।

▪️मिलने आई थी प्रेमिका, उसी रात रची गई साजिश

▫️पुलिस के अनुसार ममता यादव 15 दिसंबर की रात करीब एक बजे गोरखपुर से बाराबंकी संदीप यादव के घर पहुंची थी। इसी दौरान घर में विवाद हुआ और रात में ही उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर दिया गया।

▪️झूठी कहानी रचता रहा प्रेमी

▫️घटना के बाद संदीप यादव ने पुलिस को गुमराह करते हुए दावा किया कि हत्या उसके माता पिता और चार बहनों ने की है। उसने खुद को निर्दोष बताते हुए परिजनों पर पूरा आरोप मढ़ दिया। हालांकि पुलिस की गहन पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह साफ हो गया कि हत्याकांड में संदीप खुद भी शामिल था और पूरी वारदात साजिश के तहत अंजाम दी गई।

▪️4 बहनों समेत प्रेमी गिरफ्तार

▫️पुलिस ने इस मामले में प्रेमी संदीप यादव और उसकी चार बहनों सुधा, निधि, मीरा और कंचन को गिरफ्तार कर शनिवार 20 दिसंबर को जेल भेज दिया है। वहीं संदीप के पिता कमलेश यादव और मां संतोष कुमारी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

▪️फॉरेंसिक जांच और गायब सामान

▫️फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। मृतका का मोबाइल फोन और बैग अब तक बरामद नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर कई गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे हत्या की क्रूरता की पुष्टि हुई है।

पुलिस का बयान

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जांच में प्रेमी की भूमिका भी स्पष्ट हो गई है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।