बड़वानी गौरव दिवस:नर्मदा की आरती कर विशाल कलश यात्रा के साथ कैबिनेट मंत्री, सांसद,कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मस्ती में झूमे

1867

 

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- जिले में धूमधाम से ऐतहासिक तरीके से मनाया गया। स्थापना दिवस माँ नर्मदा की आरती कर विशाल कलश यात्रा के साथ कैबिनेट मंत्री कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मस्ती में झूमते हुए उत्साहवर्धन के साथ स्थापना दिवस मनाया। आज ही के दिन 25 मई 1998 को बड़वानी बना था नया जिला

25 वर्ष पूर्व 25 मई 1998 को बड़वानी जिले की स्थापना हुई थी। आज रजत जयंती मनाते हुए जिला मुख्यालय पर हर वर्ग हर व्यक्ति में जिसको लेकर खासा उत्साह देखा गया। जिला बनने के बाद स्थापना दिवस के मौके पर पहली बार इस तरह का ऐतिहासिक आयोजन कर स्थापना दिवस मनाया गया।

लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों ने जंहा मस्ती में झूमते हुए उत्साह से स्थापना दिवस मनाया वही प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिले की आम जनता ने भी आज स्थापना दिवस के अवसर पर आज के दिन को ऐतिहासिक रूप दिया।

इस दौरान जगह जगह सामाजिक सहित व्यापारिक वर्गों के द्वारा मुख्य मार्गो पर स्टाल लगाएं गए व कलश यात्रा का जगह-जगह फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया।

तकरीबन ढाई किलोमीटर तक का मार्ग आम।जनता से खचाखच भरा हुआ था। इस दौरान शहर के शासकीय महाविद्यालय शहीद भीमा नायक कॉलेज परिसर में जिले में हुए 25 वर्षों किये गए कार्यों की प्रदर्शनी सहित रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमो के भी मंच लगाए गए। पूरा कॉलेज परिसर लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था।

भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने जंहा जिले वासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी वही कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया की आज से 31 मई तक पूरे सप्ताह जिला मुख्यालय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और 31 मई को समापन किया जाएगा