Basant Utsav : भोजशाला में कल से तीन दिवसीय वसंतोत्सव!

747

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : भोजशाला में कल से 3 दिवसीय भोज महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार एवं विशेष अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी उपस्थित रहेंगे। भोज महोत्सव 26 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक मनाया जाएगा।

WhatsApp Image 2023 01 25 at 5.10.20 PM

भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि 26 जनवरी बसंत पंचमी के दिन प्रातः 7 बजे मां सरस्वती यज्ञ प्रारंभ होगा वहीं 11 बजे से मां वाग्देवी की शोभायात्रा उदाजीराव चौराहा लालबाग से प्रारंभ होगी जो विभिन्न मार्गो से होते हुए मोतीबाग चौक पहुंचेगी। दोपहर 12ः30 बजे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश  कुमार के मुख्य आतिथ्य में एक धर्मसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 1ः30 पर भोजशाला में मां वाग्देवी की महाआरती की जाएगी।

WhatsApp Image 2023 01 25 at 5.10.20 PM 1

सायं 5 बजे भोजशाला में यज्ञ हवन पूर्णाहुति एवं आरती की जाएगी। 27 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे भोजशाला में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसकी मुख्य वक्ता संत सिया भारती रहेगी। वहीं 8 बजे बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। 28 जनवरी शनिवार को दोपहर 1 बजे वाद संवाद प्रतियोगिता एवं रात्रि 9 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसके सूत्रधार कवि संदीप शर्मा रहेंगे।