Baseball Bat Reel : थाने में बदमाशों ने बेसबॉल बैट लेकर रील बनाई, पुलिस ने कार्रवाई की!

रील में गाना लगाया 'जेका बाघ का कलेजा देकर ऊपर वाला भेजा!’

124

Baseball Bat Reel : थाने में बदमाशों ने बेसबॉल बैट लेकर रील बनाई, पुलिस ने कार्रवाई की!

       Indore : हीरा नगर थाने में एट्रोसिटी एक्ट के दो आरोपी गिरफ्तारी देने पहुंचे तो अपने साथ बेसबॉल का बैट लेकर आए। वे थाने में घूमते रहे और यहां उन्होंने वीडियो भी बना लिया। उन्होंने बैकग्राउंड में गाना लगाया ‘जेका बाघ का कलेजा देकर ऊपर वाला भेजा …!’ बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद वायरल लोग इसका विरोध करने थाने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया। इन दोनों पर मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट का केस दर्ज है। टीआई टीआई पीएल शर्मा ने इन्हें गिरफ्तारी देने के लिए थाने बुलाया था, तभी उन्होंने यह वारदात की।

      घटना से नाराज रहवासियों ने थाने का घेरावकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा कार्यकर्ताओं से टीआई के बीच तीखी बहस हो गई। टीआई ने झल्लाते हुए कहा कि मुझे गोली मार दो तुम तो, मैं शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में कायमी कर लूंगा। लाहिया कॉलोनी निवासी अनिल कलावत की शिकायत पर हीरानगर पुलिस ने शुक्रवार को रवि प्रजापत (भाग्यलक्ष्मी नगर), सुभाष यादव (एमआर-10), युवराज गुर्जर (सुखलिया) व जीतू यादव (मंगल नगर) पर मारपीट, एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

      आरोपितों ने रेस्टोरेंट संचालक अनिल के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता की। टीआई पीएल शर्मा जांच कर रहे थे। शनिवार को आरोपितों को थाने बुलाया तो बेसबाल के बल्ले के साथ आए। थाने में बेसबॉल का बल्ला लेकर बेखौफ घूमते रहे।

वीडियो आने के बाद मचा हंगामा

     वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो रविवार को हंगामा मचा। काशीपुरी कॉलोनी के रहवासी थाने पहुंचे व नारेबाजी की। डीसीपी जोन-3 पंकज कुमार पांडेय की फटकार के बाद थाना हरकत में आया। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों से माफी का वीडियो बनाया व प्रसारित करवाया।

पहले भी हो चुका ऐसा केस

        शहर में थाने के अंदर वीडियो बनाने का यह पहला मामला नहीं है। जुलाई में जूनी इंदौर थाने में एक युवक ने थाना प्रभारी के कमरे में सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाया था। वीडियो में खुद को डीएसपी बता रहा था। जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई थी। बाद में खुलासा हुआ कि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ है।