सातवी लघु सिचाई गणना के आधार पर MP में नदी विकास योजना की मानीटरिंग करेंगे APC सहित 17 अफसर

259

सातवी लघु सिचाई गणना के आधार पर MP में नदी विकास योजना की मानीटरिंग करेंगे APC सहित 17 अफसर

भोपाल: केन्द्र सरकार के जलसंसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार सातवी लघु सिचाई गणना और दूसरी जल निकायों की गणना के आधार पर मध्यप्रदेश में नदी विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त (APC) सहित सत्रह अफसरों को मानीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

इस समिति में कृषि उत्पादन आयुक्त अध्यक्ष होंगे वहीं कृषि विभाग के सचिव इसमें सदस्य सचिव होंगे। राजस्व विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, जलसंसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के सचिव, राज्य योजना आयोग के सदस्य, आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त, आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी, आयुक्त लघु सिचाई गणना सह संचालक कृषि, संचालक उद्यानिकी, संचालक मत्स्य पालन, संचालक सूचना विज्ञान केन्द्र, उप महानिदेशक प्रमुख प्रतिदर्श सर्वेक्षण क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता राज्य प्रभारी मध्यप्रदेश, रीजनल डायरेक्टर सीजीडब्ल्यूबी मध्यप्रदेश और राज्य प्रभारी डीईएस मध्यप्रदेश सदस्य बनाए गए है।

राज्य में योजना के क्रियान्वयन हेतु गणना कार्यो की तकनीकी समीक्षा कने के लिए तकनीकी उपसमिति भी बनाई गई है इसमें सीडब्ल्यूसी के रीजनल चीफ इंजीनियर अध्यक्ष होंगे और सीजीडब्ल्यूसी के रीजनल डायरेक्टर सदस्य होंगे।