Basement Checking : बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लासेस, हॉस्पिटल, हॉस्टल और लायब्रेरी की जांच के आदेश!

277
Basement Checking

Basement Checking : बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लासेस, हॉस्पिटल, हॉस्टल और लायब्रेरी की जांच के आदेश!

कमिश्नर ने संभाग के सभी कलेक्टर्स और निगम आयुक्त को निर्देश दिए!

Indore : संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह ने सभी जिला कलेक्टर्स एवं नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि उनके जिले में बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लास, हॉस्पिटल्स, होस्टल्स और लायब्रेरी की टीम गठित कर सघन जांच की जाए। उन्होंने दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लास में पानी भरने से हुई असामयिक मौतों की घटना के मद्देनजर इस प्रकार की घटनाओं को रोकने की दृष्टि से यह आदेश दिए हैं।

WhatsApp Image 2024 07 30 at 16.57.37

संभाग के सभी जिलों के शहर अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित ऐसी गतिविधियों की जांच के लिए कहा। उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए एक संयुक्त जांच टीम गठित किया जाकर जांच के निर्देश दिए। टीम में कार्यपालिक दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, नगर पालिका अथवा निगम के अधिकारी, अग्नि सुरक्षा तथा विद्युत सुरक्षा आदि विभागों के अधिकारी को सम्मिलित करते हुए जांच दल गठित करने के निर्देश दिए।

ये टीमें निरीक्षण के बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे कि उक्त संस्थान में विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, निवास के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी संस्थान में अनियमितता पाई जाती है, तो उक्त संस्थान के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस संबंध में जिले एवं निगम में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति संबंधित निर्देश भी दिए गए।

MP Cabinet Decisions: आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए बीमा योजना, लाड़ली बहनों को 450 रुपए में मिलेगा सस्ता गैस सिलेंंडर