Basements Started Getting Emptied : बेसमेंट कार्रवाई का असर दिखने लगा, शुरू हो गई पार्किंग व्यवस्था!

कलेक्टर और निगम आयुक्त ने खाली बेसमेंट मेंपार्किंग निर्माण का निरीक्षण किया!

49

Basements Started Getting Emptied : बेसमेंट कार्रवाई का असर दिखने लगा, शुरू हो गई पार्किंग व्यवस्था!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर यातायात सुधार के लिए चलाए जा रहे अभियान के सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे। बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था शुरू होने लगी। कलेक्टर और निगम आयुक्त ने मंगलवार को कई व्यावसायिक इमारतों में जाकर बेसमेंट में की पार्किंग व्यवस्था को देखा।

कलेक्टर के निर्देश पर इंदौर में व्यावसायिक भवनों में बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य उपयोग पर जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों में बेसमेंट में किए निर्माण को हटवाया जा रहा है। जिन स्थानों पर बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य उपभोग किया जा रहा है उन स्थानों के कई भवनों के बेसमेंट को सील किया गया।

इसके साथ ही शहर के ऐसे भवन जहां पर बेसमेंट में पार्किग के स्थान पर अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी, ऐसे भवन स्वामी को जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा नोटिस उपरांत भवन स्वामी द्वारा स्वेच्छा से पार्किंग के स्थान को रिक्त किया जाकर, बेसमेंट को पार्किंग में तब्दील किया जा रहा है तथा पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है।

इस क्रम में मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह व निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने झोन क्रमांक 8 व 11 के अंतर्गत पार्किंग के स्थान पर व्यावसायिक उपयोग करने पर सील किए रिंग रोड स्थित महिदपुर वाला, एमजी रोड स्थित खंडेलवाल सुजुकी, साउथ तुकोगंज स्थित एसएनजी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इन भवन स्वामियों द्वारा शपथ पत्र देते हुए बेसमेंट में पार्किंग के लिए स्पेस रिक्त कर दिया है।

IMG 20241002 WA0018

कलेक्टर और निगम आयुक्त द्वारा झोन क्रमांक 8 व 11 में बेसमेंट में पार्किंग के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए नागरिकों की पार्किंग की सुविधा को देखते हुए, बेसमेंट में रिक्त स्थान को पार्किंग के उपयोग करने, बेसमेंट पार्किंग में आने वाले वाहनों को पर्याप्त स्थान पर रेम्प बनाने, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था करने के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के साथ ही पार्किंग को शीघ्र प्रारम्भ करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम, एसडीएम, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं अन्य उपस्थित थे। इसके साथ ही जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को शहर के अन्य झोन क्षेत्रों में बेसमेंट पार्किंग के स्थान पर अन्य व्यावसायिक उपयोग करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के पश्चात पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य व्यावसायिक उपयोग पर राजगढ वाला फर्नीचर अमितेष नगर, यूनिक हॉस्पिटल अन्नपूर्णा रोड, होटल कंट्री पार्क गंगवाल बस स्टेड पर भी कार्यवाही की गई थी, इनके द्वारा भी बेसमेंट में पार्किंग के लिए कार्य किया जा रहा है।