Basis of Congress Candidate Selection : कांग्रेस इस बार बहुत परखने के बाद ही टिकट तय करेगी!

कमलनाथ ने कहा 'मैं या कोई और नेता नहीं, संगठन ही टिकट फाइनल करेगा!'

621
कन्फ्यूज भाजपा कार्यकर्ता और मुद्दे छीनती कांग्रेस...

Basis of Congress Candidate Selection : कांग्रेस इस बार बहुत परखने के बाद ही टिकट तय करेगी!

 

Bhopal : इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट को लेकर बहुत गंभीर है। वो कोई रिस्क लेना नही चाहती इसलिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस बार कांग्रेस के उम्मीदवारों के चयन को लेकर बड़ा खुलासा किया।

उनके इस बयान के बाद समझा जा सकता है कि कांग्रेस हर सीट को चुनौती की तरह ले रही है और उम्मीदवारों के सिलेक्शन से पहले उन्हें कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा।

कमलनाथ ने देवास में मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार टिकट वितरण में बहुत सी बातों का ध्यान रखा जाएगा। सभी 230 विधानसभा सीटों पर कई मानक पैमाने पर खरा उतरने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद या कोई और नेता टिकट को लेकर निर्णय नहीं करेगा, बल्कि पूरा संगठन टिकट फाइनल करेगा।

स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे पर क्या बोले
पूर्व मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि खातेगांव विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी को उतारने से भी कांग्रेस की हार हुई है? तो उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा सीटों पर स्थानीय उम्मीदवार को लेकर हमेशा से मांग उठती आई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार के साथ योग्यता को भी परखा जाएगा। कई बातों को ध्यान में रखकर ही इस बार टिकट वितरण होगा।

21 दावेदार भी हैं एक सीट पर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि प्रदेश की कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां पर कई उम्मीदवार दावा कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक ऐसी विधानसभा सीट है जहां 21 दावेदार हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनके पास कई नेताओं के रोज बायोडाटा पहुंचते हैं, जिन्हें वे अपने पास रख लेते हैं। इसके बाद वे यह आकलन करते हैं कि यह नेता अपने क्षेत्र से कांग्रेस को कितनी बार जीता कर लाए हैं? अगर वे अपने इलाके में पार्टी को नहीं जिता सकते, तो फिर खुद कैसे जीत पाएंगे? इन सब मुद्दों पर विचार करने के बाद ही इस बार टिकट दिया जाएगा।

प्रत्याशियों का चयन का ये आधार
कमलनाथ ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुभवी सदस्य, एआईसीसी द्वारा निर्धारित सर्वे टीम, विधानसभा सीटों के प्रभारी और सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र की जनता जिस नेता का नाम सुझाएगी, उसे कांग्रेस मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि कोई एक व्यक्ति या नेता किसी उम्मीदवार का नाम तय नहीं करेगा। बल्कि, पूरा संगठन बैठकर विचार करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पहले ही प्रत्याशियों को बता दिया जाएगा कि उन्हें टिकट मिलने वाला है, इसलिए वे अपनी तैयारी शुरू कर दें।