Battery Blast Case : मृत बच्ची के पिता को 4 लाख घायल नाना को 1 लाख की प्रशासन ने सहायता दी!

264

Battery Blast Case : मृत बच्ची के पिता को 4 लाख घायल नाना को 1 लाख की प्रशासन ने सहायता दी!

 

Ratlam : बीते शनिवार की रात में शहर की पीएंडटी कॉलोनी में इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट होने से एक बच्ची के परिवार और गंभीर घायल के लिए प्रशासन ने आर्थिक सहायता स्वीकृत की हैं। कलेक्टर राजेश बाथम ने स्कूटी में ब्लास्ट के कारण लगी आग में जलने से मृतिका अंतरा (11) पिता दीपक चौधरी निवासी वड़ोदरा गुजरात के लिए 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके साथ ही जिस मकान में आग लगी थी उसके मालिक और मृतिका के पिता सेवानिवृत्त रेलकर्मी भागवत मोरे के लिए 1 लाख रुपए का चेक तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने उनके पीएंडटी कॉलोनी स्थित निवास पर जाकर दिया।

क्या था पूरा मामला!

I 4 जनवरी शनिवार की रात में पीएंडटी कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी भागवत मोरे के घर में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रीक स्कूटर में ब्लास्ट हुआ था इसकी वजह से पास में खड़ी पेट्रोल मोपेड में आग लग गई थी और फिर घर के 2 कमरों में आग लग गई थी इससे कमरे में ब्लास्ट हुआ था और उस कमरे में सो रहें भागवत मोरे 15 फिसदी झुलस गए थे। इस दुर्घटना में पास के कमरे में सो रही उनकी 11 वर्ष की नातिन अंतरा (11) पिता दीपक चौधरी की मौत हो गई थी! बता दें कि गुजरात के वड़ोदरा से अंतरा अपनी मां के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मनाने नाना के घर आई थी और यह हादसा हुआ। घायल रेलकर्मी भागवत मोरे का इंदौर में उपचार चल रहा हैं!