Battery Rickshaw Blast: दुकान में बैटरी वाले रिक्शा को लगाया चार्जिंग, ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

1463

Battery Rickshaw Blast: दुकान में बैटरी वाले रिक्शा को लगाया चार्जिंग, ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

दुकान में बैटरी रिक्शा चार्ज हो रहा था, तभी उसमें ब्लास्ट हो गया. इस कारण दुकान में भीषण आग लग गई. 2 लोग आग की चपेट में आ गए, बाकी 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. इस तरह एक ही परिवार के 7 लोगों की जान चली गई.

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) के छावनी क्षेत्र में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. यह आग असलम टेलर नाम के एक दुकान में लगी है. आग बुधवार तड़के 3 से 4 के बीच में लगी है. ऐसा बताया जा रहा है कि एक बैटरी वाले रिक्शा को चार्जिंग में लगाया गया था. उसी में हुए ब्लास्ट से दुकान में भयंकर आग लग गई.

कपड़े की दुकान होने की वजह से आग चारों तरफ फैल गई, जिसमें जलकर दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही आग लगने के बाद दम घुटने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई. इस तरह एक ही परिवार के 7 लोगों की जान चली गई.

 

मृतकों में आसिम वसीम शेख, परी वसीम शेख, 30 वर्षीय वसीम शेख, 23 साल की महिला तन्वीर वसीम, 50 साल की हमीदा बेगम, 35 साल की शेख सोहेल और 22 साल की रेशमा शेख के नाम सामने आए हैं.