Bawdi Incident: सांसद ने कहा ‘कांग्रेस संवेदना के बजाए राजनीति कर रही!’

शंकर लालवानी ने अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई दी!

1397

Bawdi Incident: सांसद ने कहा ‘कांग्रेस संवेदना के बजाए राजनीति कर रही!’

Indore : बावड़ी हादसे में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष को संरक्षण देने के आरोपों से घिरे सांसद शंकर लालवानी ने आज मीडिया के सामने सफाई दी। उन्होंने मीडिया से इस मामले में कांग्रेस मौतों पर रोटियां सेक रही है। उन्होंने कांग्रेस देते हुए कहा कि उसे संवेदना रखना चाहिए न कि राजनीति करना चाहिए!सांसद ने आरोप लगाया कि यह सरासर गलत है। ऐसी मौतों पर राजनीति नहीं होना चाहिए। मृतकों के परिवारों को सहानुभूति देकर हमें उनके साथ खड़े रहना चाहिए।

सांसद शंकर लालवानी ने ऊपर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि इस मामले में मेरा किसी को कोई राजनीतिक संरक्षण नहीं है। बावड़ी की स्लैब 35 वर्ष पहले डाली गई थी, तब तो मैं राजनीति में भी नहीं आया था। लालवानी ने कहा कि कांग्रेस जो आरोप लगा रही है उसमें यदि वह सिद्ध कर दे कि मैंने दरोगा से लगाकर बिल्डिंग ऑफिसर और निगम कमिश्नर या महापौर से किसी अतिक्रमण हटाने को लेकर रोका हो! यदि मैं ऐसा करूं तो मैं दोषी हूं।
सांसद निधि से गार्डन में हुए निर्माण में कोई राशि देने से भी उन्होंने इंकार किया। उन्होंने कहा कि सांसद निधि के तहत मैंने कहां क्या दिया ये सब ऑनलाइन रिकॉर्ड होता है। मैंने कोई राशि नहीं दी। शंकर लालवानी ने कहा की घटना के समय भी जब मैं मौके पर पहुंचा था, उस वक्त भी मैंने सबके सामने यही कहा था कि जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

Read More… Lalwani on Target : इंदौर में मातम, ऐसे समय में सांसद भोपाल में मंच पर क्यों? 

जब सांसद से यह सवाल किया गया कि शहर में इतना बड़ा हादसा हो गया था। तब आप भोपाल में समाज के कार्यक्रम में मंच पर क्यों बैठे? इस पर लालवानी ने कहा कि मैं रात को ढाई बजे तक यहां था। जब तक बचाव का काम पूरा नहीं हुआ मैं वहां रहा! सुबह भी जब सीएम आए मैं उनके साथ था, उसके बाद भोपाल गया क्योंकि वहां एक शहीद के परिवार को बुलाया गया था, जिसके सम्मान समारोह में मैं पहुंचा था। उन्होंने कहा कि वहां मैंने कोई स्वागत नहीं करवाया और सबसे पहले इंदौर के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। शंकर लालवानी ने बार-बार कांग्रेस पर मौतों पर राजनीति करने का आरोप लगाया!