BCCI Anti Corruption Unit: 1987 बैच के रिटायर्ड IPS चीफ नियुक्त

656

BCCI Anti Corruption Unit: 1987 बैच के रिटायर्ड IPS चीफ नियुक्त

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के रिटायर्ड IPS अधिकारी केके मिश्रा (केके Mishra) को Board Of Control For Cricket In India (BCCI) की एंटी करप्शन यूनिट (Anti Corruption Unit) का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
मिश्रा वर्तमान में हरियाणा स्टेट पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी के मेंबर के रूप में कार्य कर रहे हैं।
BCCI ने उनकी यह नियुक्ति अगले 3 वर्षों के लिए की है जो जुलाई 15 से शुरू होकर जुलाई 14, 2026 तक रहेगी। BCCI ने मिश्रा को उनकी इस नियुक्ति के लिए सूचित कर दिया है। माना जा रहा है कि मिश्रा 15 जुलाई को इस महत्वपूर्ण कार्य को संभालेंगे।