BCCI Big Decision: घरेलू क्रिकेट खेलने वाली महिला खिलाड़ियों को अब मिलेगी पहले से ढाई गुना तक ज्यादा रकम

72

BCCI Big Decision: घरेलू क्रिकेट खेलने वाली महिला खिलाड़ियों को अब मिलेगी पहले से ढाई गुना तक ज्यादा रकम

Mumbai: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला क्रिकेट के इतिहास में एक अहम और दूरगामी फैसला लिया है।

BCCI ने घरेलू महिला क्रिकेटरों की मैच फीस और वेतन संरचना में 150 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद देश भर में घरेलू स्तर पर खेलने वाली महिला खिलाड़ी अब पहले के मुकाबले कहीं अधिक मजबूत आर्थिक स्थिति में होंगी।

*▪️घरेलू महिला क्रिकेट को मिली नई ताकत*

▫️बीसीसीआई के इस निर्णय को महिला क्रिकेट को पेशेवर मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। अब तक घरेलू महिला क्रिकेटर्स को सीमित आय के कारण पढ़ाई या नौकरी के साथ खेल को संतुलित करना पड़ता था। नई सैलरी संरचना लागू होने के बाद खिलाड़ियों को क्रिकेट को पूर्णकालिक करियर के रूप में अपनाने में मदद मिलेगी।

 

*▪️अब कितनी मिलेगी मैच फीस*

▫️नई व्यवस्था के तहत सीनियर महिला खिलाड़ियों को मल्टी डे और वनडे मुकाबलों में खेलने पर प्रतिदिन करीब 50 हजार रुपये तक की मैच फीस मिलेगी, जो पहले लगभग 20 हजार रुपये थी। रिजर्व खिलाड़ियों को भी प्रतिदिन 25 हजार रुपये तक दिए जाएंगे। टी20 मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन की महिला खिलाड़ियों को प्रति मैच लगभग 25 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि पहले यह रकम 10 हजार रुपये के आसपास थी। जूनियर स्तर पर खेलने वाली अंडर 19 और अंडर 23 महिला खिलाड़ियों की फीस में भी इसी अनुपात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है।

 

*▪️सालाना कमाई में बड़ा उछाल*

▫️नई सैलरी व्यवस्था के बाद एक सक्रिय घरेलू महिला क्रिकेटर की सालाना कमाई कई गुना बढ़ जाएगी। जहां पहले एक पूरे सत्र में महिला खिलाड़ी मुश्किल से दो से तीन लाख रुपये कमा पाती थी, वहीं अब नियमित रूप से खेलने वाली खिलाड़ी 10 से 14 लाख रुपये तक की सालाना आय हासिल कर सकेगी। इससे महिला खिलाड़ियों की आर्थिक निर्भरता कम होगी और वे बेहतर प्रशिक्षण व फिटनेस पर ध्यान दे सकेंगी।

 

*▪️महिला और पुरुष क्रिकेट के अंतर को कम करने की कोशिश*

▫️बीसीसीआई का यह फैसला पुरुष और महिला क्रिकेट के बीच आर्थिक असमानता को कम करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बोर्ड पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला और पुरुष खिलाड़ियों की मैच फीस में समानता का संदेश दे चुका है। अब घरेलू स्तर पर यह बढ़ोतरी महिला क्रिकेट को मजबूत आधार देने का संकेत है।

 

*▪️युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा संदेश*

▫️इस फैसले से देश भर की युवा लड़कियों को क्रिकेट अपनाने के लिए नया उत्साह मिलेगा। बेहतर आय और स्थिर भविष्य की संभावना देखकर अधिक परिवार बेटियों को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका सीधा असर आने वाले वर्षों में भारतीय महिला टीम की बेंच स्ट्रेंथ और प्रदर्शन पर दिखाई देगा।

▫️BCCI द्वारा महिला क्रिकेटरों की सैलरी में की गई 150 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी केवल आर्थिक फैसला नहीं, बल्कि महिला खेलों को सम्मान और स्थायित्व देने की दिशा में मजबूत कदम है। यह निर्णय भारतीय महिला क्रिकेट के भविष्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा।