BCM & Kimi Katkar : आयकर छापे में ‘BCM’ का किमी काटकर से कनेक्शन मिला? 

BCM पर छापे में ख़ुफ़िया ठिकानों से करोड़ों की नकदी और जेवरात मिले!

1239

BCM & Kimi Katkar : आयकर छापे में ‘BCM’ का किमी काटकर से कनेक्शन मिला? 

Indore : रियल एस्टेट के बड़े समूह ‘बीसीएम ग्रुप’ पर गुरुवार को शुरू हुई आयकर छापे की कार्रवाई अभी जारी है। देशभर में करीब 45 ठिकानों पर मंगलवार को कार्रवाई शुरू। आयकर टीम को कई दस्तावेज और कंप्यूटर डाटा मिला, जिससे बड़ी गड़बड़ी के संकेत हैं। करोड़ों रूपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात मिले है। अभी तक 35 से 40 बैंक के लॉकर होने की भी सूचना मिली। इनमें भी नकद और आभूषण मिल रहे। इस कार्रवाई में आयकर विभाग और पुलिस समेत 400 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक जो बेमानी फर्मों की जानकारी मिली उसमें गुजरे ज़माने की ग्लैमरस हीरोइन किमी काटकर का भी नाम सामने आया। वे आजकल गोवा में रहती है। आयकर सूत्रों के मुताबिक किमी काटकर के पति की एक फर्जी शैल कंपनी से बीसीएम के कनेक्शन सामने आए, जिसके मार्फ़त पैसो का बड़ा लेनदेन हुआ है। आयकर को अपने छापों में गोवा की इस कंपनी से कनेक्शन मिला। बताया जा रहा है कि अब उसके अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं।

IT ने अभिनेत्री किमी काटकर के पति से लंबी पूछताछ भी की। उनके पति के नाम पर पंजीकृत कंपनी से करोड़ों रुपए बीसीएम ग्रुप में घुमाकर लाया गया है। आयकर विभाग का मानना है कि ब्लैकमनी को एक नंबर में कन्वर्ट करने के लिए ऐसा किया गया है। गोवा में अभिनेत्री के ठिकाने पर भी छापामारी की गई।

IMG 20230204 WA0032

किमी काटकर ने 80-90 के दशक में करीब 55 फिल्मों में काम करने के बाद फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। साल 1991 में किमी काटकर ने अपने जीवन की सबसे सफल फिल्म ‘हम’ की। इस फिल्म में किमी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। इस फिल्म का गाना ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ आज भी लोगों के जुबां पर है। बाद में किमी काटकर ने ऐड फिल्ममेकर और फोटोग्राफर शांतनु शिनॉय से शादी कर ली गोवा में बस गई।

यहां भी पहुंची आयकर टीम 

ग्रुप से जुड़े शेराटन ग्रैंड पैलेस होटल, शिशुकुंज स्कूल के दोनों कैंपस और बीसीएम ग्रुप के कई प्रोजेक्ट के ऑफिस पर भी अधिकारी पहुंचे। कार्रवाई के तहत कई संदिग्ध लोन, डायरी पर ज़मीन की खरीदी बिक्री और हुंडियां और अन्य अवैधानिक गतिविधियों के सबूत टीम को मिले। समूह से जुड़े ब्रोकर, कांट्रेक्टर, निजी कंपनियां वारसी डेवलपर्स के निदेशकों अफरोज वारसी, फिरोज खान और अख्तर खान के ठिकानों पर भी जारी है। कार्रवाई 3-4 दिन और जारी रहने की संभावना है।

नकदी और जेवरात मिले 

आयकर टीम को शुक्रवार रात तक छानबीन में 10 करोड़ से अधिक की नकदी मिली। ये पैसा घरों के ख़ुफ़िया ठिकानों पर छुपाकर रखा गया था। एक जगह तो सोफे के अंदर से भी नोट निकले। दीवार के अंदर खुफिया जगह बनाकर पैसे जमाकर रखे मिले। नकदी के साथ करोड़ों के जेवरात मिले, जिनकी कीमत आंकी जा रही है।