”कोविड को लेकर पूरी तैयारी रखिए. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.”- PM मोदी ने राज्यों से कहा

PM मोदी ने दिल्ली में की हाई लेवल मीटिंग 

879

”कोविड को लेकर पूरी तैयारी रखिए. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.”- PM मोदी ने राज्यों से कहा

नई दिल्ली: चीन में बड़े पैमाने पर पाए जाने वाले ओमीक्रॉन के नए वेरिएंट के चार मामले देश में मिल जाने के बाद सतर्कता शुरू हो गई है।

भारत में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट BF.7 के चार केस मिले हैं. इन स्थितियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए.

पीएम ने कहा, ‘कोराना अभी खत्म नहीं हुआ है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बाकी जगहों पर सतर्कता और बढ़ाई जाए.’ पीएम मोदी ने जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस के साथ मजबूत निगरानी की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने सभी लोगों को मास्क पहनने को कहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग में कहा, ”कोविड को लेकर पूरी तैयारी रखिए. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.” उन्होंने राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट कराने की सलाह दी.” मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर मौजूद रहे. बैठक में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए.

बैठक के बाद राज्यों को क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान मास्क और सामाजिक दूरी पर जोर देने और भीड़ को रोकने की सलाह देते हुए एक नोट जारी किए जाने की संभावना है.

वहीं, केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं. देश भर के हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार ने ओमिक्रोन के नए वेरिएंट से संक्रमण को लेकर लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है.