कलेक्टर हो या कोई अधिकारी,यदि जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं किया तो विधानसभा तक घसीट कर ले जाऊंगी- MLA रामबाई

765

कलेक्टर हो या कोई अधिकारी,यदि जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं किया तो विधानसभा तक घसीट कर ले जाऊंगी- MLA रामबाई

दमोह: विधायक रामबाई सिंह ने कहा कि कलेक्टर हो या कोई अधिकारी या कर्मचारी यदि जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं किया तो विधानसभा तक घसीट कर ले जाऊंगी फिर जवाब देते रहना।

दमोह जिले में बटियागढ़ विकासखंड के दलपतपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम बोरदा में बनाए गए उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण मे पथरिया विधायक रामबाई द्वारा किया गया।

यहां उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि यदि जनप्रतिनिधि का मान सम्मान नहीं होता तो यह गलत है। जनप्रतिनिधि का सम्मान तो हर हाल में करना ही पड़ेगा चाहे वह कलेक्टर हो कर्मचारी हो या अधिकारी हो क्योंकि जनप्रतिनिधि को जनता ने चुना है और यदि ऐसा नहीं होता तो वह विधानसभा तक घसीट कर ले जाएंगे फिर देते रहना जवाब।

Jharkhand Crisis: CM हेमंत सोरेन इस्तीफा देकर फिर शपथ लेंगे