Bear in the Jungle:हम तुम एक जंगल से गुजरे और अचानक भालू आ जाय, तब बुत बनकर खुद को बचा लेना का सन्देश देता वीडियो

857
Beers in the Jungle

Bear in the Jungle:हम तुम एक जंगल से गुजरे और अचानक भालू आ जाय, तब बुत बनकर खुद को बचा लेना ,देखिये वीडियो

जंगल में अचानक भालू के आने पर तीन लड़कियों ने बुत बनकर खुद को बचाया ,देखिये वीडियो

ये कोई हम तुम एक कमरे में बंद हो और शेर आ जाय वाला किस्सा  नहीं है, ये है  हम तुम एक जंगल से गुजरे और भालू आ जाय . कई लोगों को वाइल्ड लाइफ सफारी का बहुत शौक होता है। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए जंगलों में जाते हैं। हालांकि कई बार सफारी के दौरान लोगों का सामना खतरनाक जंगली जानवरों से भी हो जाता है।

कई बार जंगली जानवर लोगों पर हमला भी कर देते हैं। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लड़कियां जंगल के रास्ते से गुजर रही थीं। तभी उनका सामना एक भालू से हो गया।

जंगल के रास्ते में मिला भालू:
वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लड़कियां जंगल के रास्ते से गुजर रही थीं। तभी रास्ते में उनका सामना अचानक एक विशाल काले भालू से हो गया। भालू को सामने देखकर लड़कियां दहशत में आ गईं। इसके बाद जो हुआ वह हैरान कर देने वाला है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बुत बनकर खड़ी हो गई लड़की:
वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल भालू को सामने देखकर उन लड़कियों ने न तो शोर मचाया और ना ही भागने की कोशिश की। हलाांकि भालू को सामने देखकर लड़कियों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। फिर भी उन्होंने धैर्य रखा और लड़कियां वहीं पर बुत बनकर खड़ी हो गईं। लड़कियां इतनी डर गई थीं कि पलटकर यहां वहां मदद की मांगने तक की हिम्मत भी नहीं जुटा पाईं। वीडियो देखकर आप उनके डर और दहशत का अंदाज़ बखूबी लगा सकते हैं।

भालू करने लगा मुआयना:
वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बाद भालू उन लड़कियों के पास गया और दो पैरों पर खड़ा होकर उनका चेहरा सूंघने लगा। इसके बाद एक लड़की को पकड़कर उसका पूरा मुआयना करने लगा। एक साथी के इतना करीब हुंकार जानवर को देखना था कि बाकी सहेलियों की हालत पतली होने लगी। डर के मारे उनकी सिट्टी पिट्टी ऐसी गुम हुई की भागने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं लिहाजा तीनों लड़कियां एक ही जगह पर बुत बन कर खड़ी हो गईं।

Munjya (2024) Movie Disney Hotstar : हॉरर फिल्मों से डरने वाले लोगों को पता हो कि ये हॉरर कॉमेडी है