नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की रेस में बरकरार: रहमत-शहीदी की फिफ्टी

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत

346

नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की रेस में बरकरार: रहमत-शहीदी की फिफ्टी

 

लखनऊ: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने शुक्रवार को नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। 180 रन का टारगेट अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 31.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस जीत से अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। टीम 7 मैचों में चौथी जीत से पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। अफगानिस्तान की झोली में 8 अंक हैं। टीम ने पिछले 2 मुकाबलों में श्रीलंका को 7 और पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था।
अफगानी टीम से कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 56 और रहमत शाह 52 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आया अफगानिस्तान, नीदरलैंड लगभग बाहर
अफगानिस्तान की टीम लगातार तीसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। जबकि नीदरलैंड लगातार दूसरी हार से बाहर होने की कगार पर है। 34वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान के 8 पॉइंट्स हैं, जबकि नीदरलैंड 4 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है।
डच टीम को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए आखिरी दोनों मुकाबले जीतने होंगे। लेकिन टीम के मैच इंग्लैंड और भारत से बाकी हैं, दोनों ही मैच जीतना उनके लिए मुश्किल होंगे। जबकि अफगानिस्तान के 2 मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से बाकी हैं, दोनों मैच में जीतने पर 12 पॉइंट्स के साथ टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ज्यादा रहेंगी। एक भी मैच हारने पर चांस कम हो जाएंगे और दोनों मैच हारने पर टीम लगभग बाहर ही हो जाएगी।
पावरप्ले में अफगानिस्तान 50 पार, एक झटका भी लगा
180 रन का टारगेट चेज करने उतरी अफगानी टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले 10 ओवर में एक विकेट पर 55 रन बनाए। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लॉगन वान बीक ने कॉट बिहाइंड कराया।
27 रन पर पहला विकेट गंवाने के इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने रन रेट कम नहीं होने दिया। 10वें ओवर में रहमत ने मीकरन की बॉल पर 3 चौके जमाकर टीम का स्कोर 50 पार पहुंचाया। रहमत ने वनडे करियर के 35 रन भी पूरे कर लिए।
नीदरलैंड 179 रन पर ऑलआउट, 4 बल्लेबाज रनआउट हुए
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने ​​​​​​58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर:
नीदरलैंड: 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट (साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 58; मोहम्मद नबी 3/28, नूर अहमद 2/31)। अफगानिस्तान का स्कोर 31.3 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन (रहमत शाह 52, हशमतुल्लाह शाहिद 56 नाबाद)।